यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित वाहन चलाएंगे तब आप भी सुरक्षित रहेंगे...
यातायात पुलिस ने स्कूलों में लगाई यातायात जागरूकता की पाठशाला !
ग्वालियर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/यातायात) श्रीमती विदिता डागर एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात अजीत सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी यातायात पूर्व अभिषेक रघुवंशी और सूबेदार आयुष मिश्रा द्वारा संस्कार धाम मुरार के पास स्थित सरस्वती स्कूल में छात्र छात्राओं हेतु यातायात पाठशाला का आयोजन किया गया।
उक्त पाठशाला में थाना प्रभारी यातायात पूर्व अभिषेक रघुवंशी और सूबेदार आयुष मिश्रा द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय के स्टाफ को यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की गई जैसे दो पहिया वाहन पर हेलमेट की उपयोगिता चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट की उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि दो पहिया वाहन पर तीन सवारी ना बैठाए, रॉन्ग साइड से ओवरटेक ना करें, निर्धारित गति में ही वाहन चलाएं, बिना लाइसेंस के वाहन ना चलाएं, बिना बिमा के वाहन ना चलाएं, रेड लाइट का उल्लंघन ना करें आदि।
यदि आप यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित वाहन चलाएंगे तब आप भी सुरक्षित रीरहेंगे तथा अन्य लोगों को भी सुरक्षित रख सकेंगे। पाठशाला में उपस्थित छात्र-छात्राओं को यातायात नियम संबंधी शॉर्ट वीडियो के माध्यम से भी यातायात नियमों के प्रतिराफ जागरूक किया गया।
उक्त पाठशाला में उपस्थित छात्र-छात्राओं द्वारा यातायात से संबंधित प्रश्न पूछे गए जिसमें थाना प्रभारी द्वारा सभी छात्र छात्राओं को उनके प्रश्नों का जवाब देते हुए बताया की सड़क दुर्घटनाओं में जितनी भी मृत्यु होती हैं उसमें सबसे ज्यादा सर में चोट लगने के कारण होती हैं यदि आप दो पहिया वाहन पर हेलमेट तथा चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट लगाएंगे तो आप काफी हद तक सुरक्षित रहेंगे। कार्यशाला के अंत में सभी छात्र छात्राओं एवं स्टाफ को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई।
0 Comments