सोशल मीडिया पर जब ट्रोल हुई तो कहने लगी ‘मुझसे गलती हो गई…
काली माता की वेशभूषा पहनकर,अश्लील गाने पर बनाया वीडियो अब मांग रही है माफी !
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रहने वाली 22 साल की एक युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. काली माता की वेशभूषा में फिल्मी गाने पर अश्लील रील बनाना एक युवती को भारी पड़ गया. सोशल मीडिया पर तो उसे जमकर ट्रोल किया ही गया. मगर इसी के साथ उसके खिलाफ FIR भी दर्ज करवाई गई थी. अब उसी युवती ने रील को लेकर माफी मांगी है.
अश्लील गाने पर डांस किया तो युवती इसके लिए हो गई ट्रोल हुई थी. लोगों ने उसकी इस हरकत को हिंदू लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ बताया था. प्रियांशु नामक युवक ने उसके खिलाफ FIR भी दर्ज करवाई थी. जिसके बाद युवती ने अपने किए पर माफी मांगी है. साथ ही उस वीडियो को भी डिलीट कर दिया है.
सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर का कहना है वह काली माता पर आधारित एक गाना शूट कर रही थी. शूटिंग के दौरान ही उसने वह गलत गाना लगाकर रील बना ली, लेकिन उसका इरादा किसी की भावनाओं को आहत करने का नहीं था. इसके लिए वह माफी भी मांग रही है. वह खुद माता की भक्त है. उसके पास कई फोन आ चुके हैं, लेकिन उसने ऐसा जानबूझकर नहीं किया. उसने कहा कि मुझसे एक गलती हुई, जिसकी माफी चाहती हूं.
युवती का नाम मालती भमरौलिया है, जो 22 साल की है. ये इंस्टाग्राम रील सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यूजर इसकी जमकर आलोचना करने लगे. उन्होंने इसे हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ बताया. वायरल वीडियो 21 सितंबर का था.
इसके बाद भारतीय किसान यूनियन अटल के प्रियांशु चौहान द्वारा SP कार्यालय पहुंचकर युवती के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया गया. प्रियांशु चौहान ने शिकायत में कहा- 21 सितंबर को सोशल मीडिया पर मालती भमरौलिया, के माध्यम से एक पोस्ट डाली गई है. इस कारण हिंदू संगठनों में रोश व्याप्त है. इस वीडियो से कहीं ना कहीं हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं. ऐसे में जिस अकाउंट से पोस्ट डाली गई है उसके एडमिन के खिलाफ कार्रवाई की जाए. पुलिस की ओर से शिकायती आवेदन ले लिया गया. मामले में जांच जारी है.
0 Comments