विगत दिवस हुई एक महिला की सरेआम हत्या ने खोली शहर की कानून व्यवस्था की पोल...
महानगर में बैखोफ घूम रहे अपराधियों में पुलिस प्रशासन का खौफ समाप्त !
ग्वालियर। महानगर में विगत दिवस हुई एक महिला की सरेआम हत्या ने शहर की कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। महानगर में अपराधी बैखोफ घूम रहे है, ऐसा लगता है कि असामाजिक तत्वों में पुलिस प्रशासन का खौफ समाप्त हो गया है, और अब वह दिनदहाड़े संगीन वारदातों को अंजाम देने से भी नहीं चूक रहे है, जिसे लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव ने घोर चिंता व्यक्त की है।
जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव ने कहा कि शहर में दिन-प्रतिदिन बढ़ते अपराधों ने आम नागरिकों की नींद हराम कर दी है। कहीं दिनदहाड़े लूट की वारदातें हो रही हैं, तो कहीं मासूम बच्चियों और महिलाओं के साथ अपराध की घटनाएं सामने आ रही, अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब वे खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और आम जनता दहशत के साए में जीने को मजबूर है।
नशे के कारोबार और उससे संबंधित हिंसा की रिपोर्टें भी लगातार सामने आ रही हैं, कुछ मामलों में नशा मुक्ति केन्द्रों से जुड़े हिंसक मामलों और बड़े पैमाने पर नशीले पदार्थों की तस्करी-प्रकरणों के खुलासे हुए हैं, जो यह दर्शाते हैं कि नशे का व्यापार क्षेत्रीय स्तर पर संगठित हो रहा है।
यह घटनायें सवाल खड़ा करती है कि क्या ग्वालियर में आम नागरिक, छात्र और व्यापारी सुरक्षित हैं? उन्होंने कहा कि कांग्रेस का उद्देश्य नागरिकों को सुरक्षित, शांत और समुचित जीवन का अधिकार दिलाना है। पुलिस प्रशासन को चाहिए कि वे नागरिकों की चिंताओं को शीघ्रता से सुनें और पारदर्शी व प्रभावी कदम उठाएँ और बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाएं।
0 Comments