G News 24 : मंदिर में फायरिंग करने वाले एक बदमाश को बहोड़ापुर पुलिस ने हथियार सहित दबोचा !

 थाना बहोड़ापुर पुलिस ने रंगदारी दिखाने वाले बदमाश के खिलाफ की कार्यवाही...

मंदिर में फायरिंग करने वाले एक बदमाश को बहोड़ापुर पुलिस ने हथियार सहित दबोचा !

ग्वालियर। रामाजी का पुरा निवासी बहोडापुर थाना बहोड़ापुर में फरियादी विठ्ठली जाटव पिता गंगाराम जाटवरिपोर्ट लेख कराई कि 28.08.2025 के रात करीब 12.30 बजे वह रामाजी का पुरा की पहाड़ी पर बने बाबा वीर भुलाती के मंदिर पर मुझे देवता की सवारी आ रही थी तभी सिब्बू कुशवाह निवासी जनकताल, इमरान खान उर्फ लाला, सादिक खान और जुड्डा खान मंदिर पर आए और माँ बहन की गन्दी-गन्दी गालियां एवं जातिगत गालियाँ देते हुए बोले कि मंदिर पर क्यों बैठा है मैने कहा गाली गलौच क्यों कर रहे हो इतना बोलते ही आरोपी इमरान ने कट्टे से दो फायर ठोक दिए। उसके बाद यह अपने साथियों सहित जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना बहोड़ापुर में आरोपियों के खिलाफ अप0क्र0 496/25 धारा 125,296,351(2),3(5) बीएनएस एवं 3(1)(द), 3(1)(ध) एससी/एसटी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  

उक्त मामला संज्ञान में आने पर फायरिंग की घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्रीमती सुमन गुर्जर को थाना बहोड़ापुर पुलिस की टीम बनाकर उक्त प्रकरण में वांछित बदमाशों को शीध्र गिरफ्तार कराने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएसपी ग्वालियर श्री कृष्ण पाल सिंह के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहोड़ापुर निरीक्षक जितेन्द्र सिंह तोमर के मार्गदर्शन में थाना बल की टीम को उक्त प्रकरण में वांछित फरार आरोपियों को पकड़ने हेतु लगाया गया।

दौराने विवेचना आज दिनांक 01.09.2025 को थाना प्रभारी बहोड़ापुर को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि उक्त प्रकरण का फरार आरोपी इमरान खान उर्फ लाला रेलवे क्रासिंग कलारी के पास बहोडापुर पर खडा हुआ है। सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची तो मुखबिर के बताये हुलिया का एक व्यक्ति दिखा जो पुलिस की गाड़ी को देखकर छिपने लगा जिसे पकडा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम इमरान खान उर्फ लाला पुत्र जमील खान उम्र. 22 साल निवासी दादा सलीम का मकान फुलझडी कारखाना पवनसुत कालोनी बहोडापुर ग्वालियर का होना बताया।

उक्त पकड़े गये संदिग्ध से थाना बहोड़ापुर के उक्त अपराध के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना करना स्वीकार किया, पकड़े गये आरोपी से अवैध हथियार के संबंध में पूछताछ करने पर उसकी निशादेही पर एक घर के सामने लगी पटिया पर रखी तिरपाल के बीच से एक 315 बोर का कट्टा तथा एक 315 बोर का जिंदा राउड एवं दो चले राउण्ड जप्त किये गये। थाना बहोड़ापुर पुलिस द्वारा आरोपी को अप0क्र0 496/25 धारा 125,296,351(2),3(5) बीएनएस एवं 3(1)(द), 3(1)(ध) एससी/एसटी एक्ट में विधिवत गिरफ्तार कर उसके अन्य साथियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी बहोड़ापुर निरीक्षक जितेन्द्र सिंह तोमर, उनि. रामचन्द्र शर्मा, प्रआर. मानपाल, आर. गिर्राज, आर. अंकित तोमर, आर. आकाश यादव की सराहनीय भूमिका रही।

Reactions

Post a Comment

0 Comments