नगर निगम आयुक्त ने ली समय सीमा बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश ...
क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को युद्ध स्तर पर निर्माण करें अथवा पेज रिपेयरिंग करें :निगम आयुक्त
ग्वालियर। बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को युद्ध स्तर पर कार्य कर शीघ्र निर्माण करें अथवा पेज रिपेयरिंग कर उनकी मरम्मत करें और जो सड़के गारंटी पीरियड में हैं उनको संबंधित ठेकेदारों से ठीक कराऐं। यह संबंधित सहायक यंत्री एवं कार्यपालन यंत्री सुनिश्चित करें। उक्ताश्य के सख्त निर्देश नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने आज समय सीमा बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए।
निगम मुख्यालय में आयोजित समय सीमा बैठक में नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने सर्वप्रथम बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की समीक्षा की तथा सड़कों पर किए जा रहे पेंच रिपेयरिंग एवं मरम्मत के कार्य की जानकारी लेकर स्पष्ट निर्देश दिए की जिन सड़कों के टेंडर स्वीकृत हो चुके हैं उनके तत्काल अनुबंध जारी करें और ठेकेदार से कार्य शुरू करायें। इसके साथ ही जो सड़के गारंटी पीरियड की है उन्हें तत्काल ठेकेदार से ठीक करायें। इसके साथ ही प्राथमिक स्तर पर शहर की सभी प्रमुख सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करें, जिससे आम जनों को आवागमन में सुविधा हो।
बैठक में नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने जल भराव वाले स्थानों की भी समीक्षा करते हुए सभी संबंधित क्षेत्र अधिकारियों एवं सहायक यंत्रियों को निर्देशित किया कि जल भराव वाले चिन्हित स्थानों पर समस्या के स्थाई निराकरण के लिए जो भी कार्य होते हैं उनको तत्काल स्वीकृत करायें जिससे समस्या आगे आने वाले सीजन में ना आए।
प्रधानमंत्री आवास योजना के बीएलसी घटक के हितग्राहियों के सत्यापन की समीक्षा करते हुए धीमी गति को लेकर नाराजगी व्यक्त की। इसके साथ ही अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई को लेकर सिटी प्लानर को निर्देशित किया। बैठक में समग्र केवाईसी की समीक्षा करते हुए धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, सबसे लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं संपत्ति कर वसूली की समीक्षा करते हुए कम वसूली पर नाराजगी जताई एवं आगामी 13 सितंबर को लोक अदालत के लिए सभी कर संग्रहको से अधिक से अधिक बिल जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही जलकर वसूली एवं अन्य राजस्व वसूली को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
संपत्ति के नामांतरण की ऑनलाइन व्यवस्था की समीक्षा करते हुए संबंधित कार्य कर संग्रहक एवं अन्य अधिकारियों को समय पर प्रकरण के निराकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में पार्क विभाग की समीक्षा करते हुए पौधारोपण की धीमी गति को लेकर भी नाराजगी जताई तथा सभी जोन स्तर पर पौधारोपण करने के निर्देश नोडल अधिकारी पार्क को दिए। नगर निगम आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी क्षेत्रों में प्रतिदिन फागिंग करायें तथा नाले नाली भी साफ करायें। इसके साथ ही सफाई व्यवस्था में जो भी कर्मचारी लापरवाही बरते हैं उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करें।
बैठक में अपर आयुक्त विजय राज, प्रदीप तोमर, अपर आयुक्त वित्त श्रीमती रजनी शुक्ला, उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता,सुनील चौहान, सत्यपाल सिंह चौहान, उत्तम जखेनिया, डॉ. अतिबल सिंह यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments