G News 24 : राहगीरों की बाइक छीनकर,बता दिया कि हम सत्ता में आए तो तुम्हारी संपत्ति पर हमारा ‘हक’ होगा !

 वोट अधिकार यात्रा बनाम शक्ति प्रदर्शन...

राहगीरों की बाइक छीनकर,बता दिया कि हम सत्ता में आए तो तुम्हारी संपत्ति पर हमारा ‘हक’ होगा !

कांग्रेस की वोट अधिकार यात्रा जनता के अधिकारों की दुहाई देने निकली थी। मगर विडंबना देखिए—यात्रा के बीच राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के सुरक्षाकर्मी आम राहगीरों से बाइकें छीनते देखे गए, और फिर उन्हीं नेताओं ने उन्हीं बाइकों पर सवारी की।

“जनता का अधिकार छीनकर, वोट अधिकार का भाषण क्या ऐसा लोकतंत्र देंगे ये नेता”

सवाल उठता है—क्या यह जनता के अधिकारों की रक्षा है या फिर सत्ता के मद में जनता से उनका हक छीनने का प्रतीक? जिस यात्रा का नाम "वोट अधिकार" रखा गया, वही यात्रा राहगीरों के आवागमन और संपत्ति पर अधिकार छीनकर आगे बढ़ी।

  • आख़िर यह किस तरह का संदेश देता है?
  • जनता की संपत्ति पर नेताओं का ‘अधिकार’?
  • सुरक्षा के नाम पर लोकतंत्र का अपमान?

 “जनसंपर्क” जिसमें जनता को अपमानित कर दिखाया जाता है कि "नेता सर्वोपरि, जनता सिर्फ़ साधन"

कांग्रेस और उसके सहयोगियों को आत्ममंथन करना चाहिए। अगर लोकतंत्र की दुहाई देने वाले नेता जनता से बाइकें तक छीन लें, तो कल वोट छीनने की मानसिकता से इनकार कैसे करेंगे?

“हक की हकीकत”

  • जब बाइक तक सुरक्षित नहीं, तो वोट कैसे सुरक्षित रहेगा?
  • जनता का वाहन छीना, अगला नंबर जनता की आज़ादी का तो नहीं?
  • यात्रा निकली अधिकार दिलाने, लेकिन संदेश दिया—“अधिकार हम छीनते हैं”!

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस की वोट अधिकार यात्रा के दौरान राहुल एवं तेजस्वी के एसपीजी और सुरक्षा गार्ड्स द्वारा राहगीरों की बाइक छीनना,और उन बाइक्स का उपयोग राहुल और तेजस्वी ने किया ! यदि ऐसा किया गया है तो इनके द्वारा ऐसा किया जाना क्या संदेश देता है !

Reactions

Post a Comment

0 Comments