G News 24 : नाबालिग बलेनो कार चालक ने आधा दर्जन राहगीरों को मारी टक्कर !

 पुलिसकर्मी, महिला समेत कई घायल...

नाबालिग बलेनो कार चालक ने आधा दर्जन राहगीरों को मारी टक्कर !

ग्वालियर। बुधवार को एक नाबालिग ने तेज रफ्तार कार चलाते हुये सैनिक पेट्रोलपंप के पास आधा दर्जन से ज्यादा राहगीरों को टक्कर मारकर चोटिल कर दिया। हवा में फर्राटे भर रही कार को जब यातायात पुलिस के जवानों ने रोकने का प्रयास किया और कार के सामने आकर उसे रोका तो कार चालक ने उसे भी अपने बोनट पर लटकाकर कुछ दूरी तक घसीटा, जिससे यातायात पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। कार चालक जब आधा दर्जन से ज्यादा राहगीरों को चोटिल कर जब भाग रहा था तो यातायात पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक उदय प्रताप सिंह ने सूझबूझ दिखाते हुये कार चालक को कार चालक को पकड़ा और उसे पड़ाव थाने पहुंचाकर घायलों को उपचार के लिये अस्पताल भिजवाया। पुलिस नाबालिग को थाने में बैठाकर उसके उम्र संबंधी दस्तावेज चैक कर रही है। 

बुधवार की सायं आदित्यपुरम निवासी एक नाबालिग बलेनो कार चालक ने सैनिक पेट्रोल पंप के पास राहगीरों के जीवन को संकट में डाल दिया। बलेनो कार क्रमांक एमपी07सीजे 5039 लेकर निकला नाबालिग अपने पास की सीट पर एक बच्ची को बैठाये हुये था और फिर उसने एक्सिलेटर पर दबाकर कार को हवा में उड़ाना शुरू कर दिया। इस दौरान नाबालिग कार चालक ने एक्टिवा पर जा रहे एमआर अनूप सक्सैना को टक्कर मारी। इसके बाद कार चालक ने एक महिला को टक्कर मारी, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद भी कार चालक नहीं रूका और लापरवाही से कार चलाते हुये उसने आधा दर्जन से ज्यादा राहगीरों को चोटिल कर दिया।

नाबालिग को लापरवाही से कार चलाते और राहगीरों को टक्कर मारते देख यातायात के पुलिस जवानों ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो कार चालक ने एक यातायात पुलिस कर्मी को कार के आगे बोनट पर लटकाकर कुछ दूरी तक घसीटा जिससे यातायात पुलिस कर्मी घायल हो गया। कार चालक के कार को लापरवाही से चलाते हुये राहगीरों में हड़कंप मच गया। इसी दौरान यातायात पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक उदय प्रताप ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुये कार चालक को रोककर अपने वश में किया और उसे लेकर पड़ाव थाने पहुंचा। वहीं पुलिस ने महिला समेत आधा दर्जन से ज्यादा घायल हुये राहगीरों को उपचार के लिये अस्पताल भिजवाया है। थाना प्रभारी पड़ाव आलोक परिहार ने बताया कि एक युवक ने सैनिक पेट्रोल पंप के पास कुछ राहगीरों को टक्कर मारी है। घायल हालत में कुछ राहगीर थाने पहुंचे थे। पुलिस नाबालिग को हिरासत में लेकर उसके उम्र संबंधी दस्तावेजों की जांच कर रही है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments