G News 24 : यातायात पुलिस ग्वालियर द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वाले 522 वाहनो के बनाये चालान !

 मुख्यालय भोपाल के दिशा निर्देशन में 15 दिवसीय चल रहे विशेष अभियान के तहत...

यातायात पुलिस ग्वालियर द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वाले 522 वाहनो के बनाये चालान !

ग्वालियर । पुलिस मुख्यालय भोपाल के दिशा निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंहअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुमन गुर्जर व उप पुलिस अधीक्षक यातायात अजीत सिंह चौहान के मार्गदर्शन में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय तथा माननीय सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी के द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु समय-समय पर दिशा-निर्देश जारी किये जाते है । 

दिशा निर्देशो का शत् प्रतिशत पालन कराने हेतु एवं प्रदेश में बहती सड़क दुर्घटनाओ में कमी लाने हेतु और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो वाहन चालकों पर अंकुश लगाने हेतु 08 से 22  सितंबर तक एक 15 दिवसीय विशेष अभियान  चलाया जा रहा है जिसमें जिला ग्वालियर पुलिस द्वारा शहर के अंदर विभिन्न स्थानों पर चैकिंग लगाकर बड़ी सघन तरीके से चैकिंग की कार्यवाही की जा रही है  । इस विशेष 15 दिवसीय अभियान के तहत ट्रैफिक के तीनों थानों ( यातायात कंपू, यातायात झांसी रोड, यातायात मेला) के साथ-साथ जिले के अन्य सभी थानों के द्वारा शहर में विभिन्न स्थानों पर अपने अपने थाने अधिकारी व कर्मचारी लगाकर सघन चैकिंग की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है  । 

इस अभियान की कार्यवाही में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं जैसे- तेज गति से वाहन चलाने वाले चालको के विरूध्द 10 चालान बनाया कर समन शुल्क राशि 14,000 रूपये,बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले वाहनो के 330 चालान बनाकर समन राशि 99,000 रूपये ,बिना सीटबेल्ट के वाहन चलाने वालो के 80 चालान बना कर 40,000 रूपये ,नाबालिक द्वारा वाहन चलाते पकडे गये 01 वाहन पर कार्यवाही कर 1000 रूपये जाम,वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का उपयोग करने वाले 11 चालको के चालन बना कर 11,000 रूपये जमा कराये। 

शराब पीकर वाहन चलाने वाले 01 चालक का मोटर व्हीकल एक्ट में कार्यवाही कर प्रकरण माननीय न्यायालय भेजा गया,रॉग साईड वाहन चलाने वाले 75 वाहनो पर कार्यवाही कर 37,500 रूपये जाम कराये गये । इसी क्रम में बिना लाईसेंस के वाहन चलाने वाले 08 वाहनो पर कार्यवाही कर 8,000 रूपये,बिना फिटनेश के वाहन चलाने पाये जाने वाले 03 चालको के चालन बना कर 6,000 रूपये एवं बिना परमिट के वाहन 04 वाहन चालको के द्वारा वाहन चलाते पाये जाने पर चालान बना कर 8,000 रूपये जमा कराये गये इस प्रकार ग्वालियर पुलिस द्वारा 522 वाहनो पर चालानी कार्यवाही कर कुल 2,24,500 रूपये की समन राशि अधिरोपति कर जमा कराई गई । 

इसी अभियान के तहत दिनांक 10.09.2025 को यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने के संबंध में प्रचार प्रसार हेतु प्रिंट मीडिय,सोशल मीडिया और स्कूल में जाकर यातायात जागरूकता के कार्यक्रम लगातार आयोजित कर आमजन मानस को जानकारी प्रदाय की जा रही है । आज दिनांक को भारतीय विद्या निकेतन हायर सेकेन्ड्री स्कूल चिरवाई नाका ,शिवपुरी लिंक रोड़ में जाकर सड़क दुर्घटना से कैसे बचा जावे या कमी लाई जावे और दुर्घटना के दौरान घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचाय हेतु सहायता करने हेतु तत्पर आगे आने हेतु सुझाव दिये गये। जिसमें मध्य प्रदेश शासन  द्वारा चलाई जा रही राह-वीर योजना बारे में जानकारी दी गई और शासन द्वारा चलाई जा रही कैशलेस योजना के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई । 

उक्त कार्यक्रम में स्कूल के बच्चो,स्कूल का स्टाफ और बस ड्रायवरो को को बिना लाईसेंस के वाहन,ओरवर स्पीड में वाहन एवं शराब पीकर वाहन न चलाने की समझायिस दी गई । उक्त प्रशिक्षण में स्कूल के प्रिंसिपल महोदय के साथ स्कूल के अध्यापक सहित स्कूल का अन्य सहयोगी स्टाफ एवं स्कूल बस ड्राइवर/कंडक्टर सहित कुल 225 लोग उपस्थित रहे । उक्त कार्यवाही के दौरान जिला ग्वालियर पुलिस सहित थाना यातायात प्रभारी कृष्णपाल तोमर,थाना यातायात कंपू प्रभारी निरी धनंजय शर्मा , थाना यातायात प्रभारी अभिषेक रघुवंशी,सूबेदार राधाबल्लभ गुर्जर, सूबेदार प्रबल सिंह यादव एवं  जिला पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्चमारी उपस्थित रहकर इस विशेष अभियान में अहम भूमिका निभाई गई ।

Reactions

Post a Comment

0 Comments