G News 24 : फायटर जेट के साउंड बैरियर से पैदा हुए धमाके से लगा कि भूकंप आया, घरों में महसूस हुआ कंपन !

 आसमान में उड़े फायटर जेट की आवाज लगा कि भूकंप आया...

फायटर जेट के साउंड बैरियर से पैदा हुए धमाके से लगा कि भूकंप आया, घरों में महसूस हुआ कंपन !

ग्वालियर। बुधवार की सुबह आसमान में लगभग 10 बजे तेज धमाके की आवाज और कम्पन की वजह से लोग घबरा गये। एक पल के लिये ऐसा लगा कि जैसे भूकंप आ गया हो। कुछ जगहों पर लोग घरों से बाहर निकल आये तो बाजारों में दुकानदार अपनी दुकानों से बाहर आ गये। देखते ही देखते पूरे शहर में इस धमाके को लेकर चर्चायें शुरू हो गयी।कुछ देर के बाद पता चला कि एयरफोर्स एयरबेस से लड़ाकू विमान अभ्यास के लिये उड़ान भर रहा था। जब फायटर प्लेन सामान्य गति से सुपरसोनिक स्पीड में प्रवेश करते हैं तो हवा में तेज धमाका और कंपन्न होता है।

शहर के महाराजपुरा, शताब्दीपुरम, आदित्यपुरम, डीडीनगर, मुरार, सिटीसेंटर, लश्कर और उपनगर ग्वालियर शहर के अन्य हिस्सों में लोगों ने तेज आवाज के साथ हल्का कंपन्न महसूस किया है। इस कारण से कई लोगों को लगा कि भूकंप आया है। वह सड़कों पर निकल आये। धमाके की खबर तेजी से सोशल मीडिया पर फैली और पुलिस तक भी पहुंची। मौसम विभाग ने किसी भी प्रकार के भूकंप की आशंका से मना किया है। जब पुलिस ने एयरफोर्स अधिकारियों से संपर्क किया तो पला चला है कि फायटर प्लेन अभ्यास कर रहे थे। उसी बीच सामान्य स्पीड से सुपरसोनिक स्पीड में प्रवेश करते समय साउंड बैरियर की आवाज उत्पन्न हुई थी।इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।

जब कोई फाइटर प्लेन सामान्य गति से उड़ता है और फिर अचानक सुपरसोनिक स्पीड (आवाज की गति से तेज) में प्रवेश करता है, तो एक तेज धमाका और कंपन महसूस होता है। इस घटना को ही साउंड बैरियर कहा जाता है यह एक सामान्य प्रक्रिया है और हर बार विमान के सुपरसोनिक गति में जाने के दौरान होती है। आमतौर पर फाइटर जेट्स यह गति अधिक ऊंचाई पर प्राप्त करते हैं, इसलिए यह आवाज नीचे सुनाई नहीं देती। लेकिन जब विमान अपेक्षाकृत कम ऊंचाई पर होते हैं, तो साउंड बैरियर की आवाज ज़मीन पर महसूस की जा सकती है।

इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि धमाके की सूचना मिलने पर एयरफोर्स के अधिकारियों से संपर्क किया गया था। वहां से जानकारी मिली कि यह धमाका फाइटर जेट्स के अभ्यास के दौरान हुआ साउंड बैरियर था। शहरवासियों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments