G NEWS 24 : व्हाईट हाउस प्रत्याशी पैनल में सभी वर्ग को मौका दें, मैं अध्यक्ष पद पर लडूंगा : भूपेन्द्र जैन

सभी वर्ग चेंबर के व्हाईट हाउस के गुलदस्ते हैं...

व्हाईट हाउस प्रत्याशी पैनल में सभी वर्ग को मौका दें, मैं अध्यक्ष पद पर लडूंगा : भूपेन्द्र जैन

ग्वालियर। मध्यप्रदेश चेम्बर आफ कामर्स के पूर्व मानसेवी सचिव प्रसिद्ध व्यापारी नेता भूपेन्द्र जैन का मानना है कि व्हाईट हाउस को अब चेंबर में नई प्लानिंग के साथ ही अपना प्रत्याशी पैनल उतारना चाहिये। ताकि योग्य व व्यापारी समाज की बात रखने वाले लोगों को आगे आना चाहिये। भूपेन्द्र जैन ने यह भी कहा कि कैट और चेंबर आफ कामर्स में प्रतिस्पर्धा नहीं है, कैट राष्ट्रीय स्तर का संगठन है और चेंबर आफ कामर्स स्थानीय स्तर का। कैट के आने से हमने देशभर में व्यापारियों की रोज आने वाली विभिन्न समस्याओं का समाधान भी किया हैं। भूपेन्द्र जैन ने यह भी कहा कि वह इस बार व्हाईट हाउस से अध्यक्ष पद की दावेदारी रखेंगे।

सोमवार को चेंबर के पूर्व मानसेवी सचिव व कैट के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेन्द जैन ने कहा कि चेंबर में वही व्यापारीनेता आगे आये, जो हमारे व्यापारी भाईयों की समस्यायें उठाने उन्हें हल करने में सबसे आगे हो। भूपेन्द्र जैन ने कहा कि वह भी इस बार व्हाईट हाउस से अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने के अभिलाषी है। इस बार वह व्हाईट हाउस के समक्ष यह प्रस्ताव भी रखेंगे कि उनके पैनल में सभी वर्ग के लोग हो, क्या चेंबर में अग्रवाल समाज के अलावा गहोई, जैन, पंजाबी, सिंधी, माहेश्वरी वर्ग के सदस्य नहीं है। 

यह सभी वर्ग चेंबर के व्हाईट हाउस के गुलदस्ते हैं। सभी को प्रतिनिधित्व मिले तो व्हाईट हाउस और मजबूती से उभरेगा। अभी दूसरे वर्ग के लोग डरते है सामने आने से कि क्या उन्हें वोट मिलेंगे। यह चिंता का विषय हैं। भूपेन्द्र जैन ने कहा कि हम गौर करे क्या पिछले 10 वर्षों में हमने व्हाईट हाउस के गुलदस्ते में इन सभी वर्गों को लिया है। मेरा तो मानना है कि व्हाईट हाउस इस पर गंभीरता से विचार करें। जैन ने कहा कि इन सभी वर्गों में भी अच्छे व्यापारी है और उनमे नेतृत्व क्षमता भी हैं। यदि मौका मिलेगा तो चेंबर की प्रतिष्ठा ही बढ़ेगी। जैन ने कहा कि चेंबर की कमान और भी योग्य हाथों में हो इसके लिये हम सभी को मिल बैठकर विचार करना होगा।

पूर्व मानसेवी सचिव भूपेन्द्र जैन ने इस बात पर भी अपनी बात रखी कि चेंबर चुनाव इतने महंगे क्यों हो रहे हैं। 25-25 लाख रूपये खर्च करके लोग भोज कर रहे हैं, लेकिन यह लोग समाचार पत्रों में विज्ञापन नहीं देते, क्या यह भोज की राजनीति उचित है, क्या चेंबर सदस्य भोज पर वोट देंगे यह सोचने का विषय हैं। भूपेन्द्र जैन ने यह भी कहा कि जिन व्यापारी समाज के लोगों की राजनीति में आने की इच्छा पूरी नहीं हो पा रही है, वह चेंबर के माध्यम से अपनी अभिलाषा  पूरी कर रहे है। इससे व्यापारी वर्ग का हित पूरा नहीं हो पा रहा है। इसी कारण आज चेंबर को उतना वनज नहीं मिल पा रहा, जो बड़े महाराज के समय मिलता था। अब चेंबर की बात दमदारी से नहीं रखी जाती। मेरा तो यह कहना है कि चेंबर की जो राजनीति अभी चल रही है वह भविष्य के लिये अच्छे संकेत नहीं हैं।

चेंबर के पूर्व मानसेवी सचिव से प्रदेश अध्यक्ष कैट व अब राष्ट्रीय संगठन मंत्री कैट बने भूपेन्द्र जैन ने कहा कि कैट देशभर में व्यापारियों का बहुत बड़ा संगठन है। इसके माध्यम से हमने देशभर के राज्यों में फैली अपनी शाखाओं व पदाधिकारियों से बहुत मदद की है, जब कोई आगे नहीं आया तो कैट मदद को सबसे आगे खड़ा था। अभी हाल ही में एक व्यापारी की बिहार जैसे राज्य में मदद कराई व कल ही लखनउ में गुना के एक व्यापारी की मदद कैट पदाधिकारियों से कराई है। इसलिये हम सभी व्यापारी समझे कि संगठन में ही शक्ति हैं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments