लोकायुक्त पुलिस सागर ने...
सीएम राइज स्कूल के शिक्षक और भृत्य को एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा !
सागर। लोकायुक्त पुलिस सागर ने टीकमगढ जिले के सीएम राइज स्कूल के ग्राम पलेरा के सहायक शिक्षक कैलाश कुमार खरे और माध्यमिक विद्यालय टोरिया के भृत्य शंकरलाल कटारे को निलंबन अवधि के शेष वेतन भुगतान के लिये एक लाख रूपये की राशि रिश्वत के रूप में लेने पर रंगे हाथों पकडा है।
पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त सागर योगेश्वर शर्मा के अनुसार आवेदक अनिल कुमार खरे 60 वर्ष निवासी ग्राम आलमपुर तहसील पलेरा टीकमगढ ने उनका जनवरी 2023 में स्थानान्तरण होने पर उन्होने प्रभार नहीं लिया। इसे लेकर उन्हें निलंबित कर दिया गया था । अनिल कुमार खरे को जुलाई 2023 में बहाल कर दिया गया। शेष अवधि के वेतन भुगतान के लिए आरोपी सीएम राइज स्कूल पलेरा के सहायक शिक्षक कैलाश खरे ने पांच लाख रूपयों की मांग की थी।
बाद में दो लाख रूपये पर सौदा पटा। आज जब फरियादी अनिल कुमार खरे ने जैसे ही आरोपी कैलाश खरे को सीएम राइज स्कूल पलेरा में एक लाख रूपये की रिश्वत दी वैसे ही आरोपी कैलाश कुमार खरे और माध्यमिक विद्यालय टोरिया के भृत्य को रिश्वत लेने के आरोप में धर दबोचा। ट्रेप दल का नेतृत्व निरीक्षक रंजीत सिंह ने किया। ट्रेप दल में में निरीक्षक कमल सिंह उइके एवं अन्य कर्मी शामिल थे।










0 Comments