3 हज़ार 517 युवाओं ने ऑन लाइन पंजीयन कराये थे...
“नमो मेराथन” विकसित, समृद्ध, नशा मुक्त व स्वच्छ भारत के लिए दौड़ा शहर !
ग्वालियर। भव्य “नमो मैराथन” दौड़ का आयोजन हुआ। मैराथन दौड़ में शामिल हुए हजारों हजार युवाओं ने विकसित, समृद्ध, नशा मुक्ति स्वस्थ, व स्वच्छ भारत का संदेश दिया। नमो मैराथन के लिए जिले के 3 हज़ार 517 युवाओं ने पहले ही ऑन लाइन पंजीयन कराये थे। इन युवाओं सहित आज अन्य युवा भी एल एन आई पी पहुंचे और मैराथन दौड़ में शामिल हुए।
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के मुख्य अतिथ्य में नमो मेराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर सामाजिक न्याय, मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, सांसद भारत सिंह कुशवाह कलेक्टर रुचिका चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, एलएनआईपीई की कुलपति कल्पना शर्मा, नगर निगम आयुक्त संघप्रिय सहित अन्य अधिकारी मेराथन दौड़ में शामिल युवाओं का उत्साहवर्धन करने पहुँचे थे।
एलएनआईपी से शुरू हुई नमो मैराथन रेस कोर्स रोड, स्टेशन बजरिया, गांधी रोड, आकाशवाणी तिराहा, कृषि विश्वविद्यालय सूर्य नमस्कार तिराहा व मेला रोड होते हुए वापस एल एन आई पी पहुंची। मैराथन दौड़ में पुरुषों के साथ-साथ बड़ी संख्या में महिलाओं व बालिकाओं ने भी हिस्सा लिया। अंत में अतिथियों द्वारा पुरुष व महिला वर्ग में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे विजेताओं को नकद एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
0 Comments