शहर में लग रहे स्मार्टमीटर को लेकर लोगों में बढ़ रहा आक्रोश...
AAP ने क्षेत्रवासियों के साथ स्मार्टमीटर के विरोध में किया बिजली विभाग कार्यालय का घेराव !
ग्वालियर। शहर में लग रहे स्मार्टमीटर को लेकर अब जनता आक्रोश बढ़ रहा आम आदमी पार्टी ने दक्षिण विधानसभा वार्ड 51 के क्षेत्रवासियों के साथ सिकंदर कंपू जॉन का बिजली कार्यालय आप प्रदेश सहसचिव अमित शर्मा एवं किसान विंग प्रदेश सचिव भूपेंद्र पांडे और राजू त्यागी के नेतृत्व में जबरस्त घेराव किया घेराव में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्षरोहित गुप्ता, महिला विंग अध्यक्ष मनीक्षा सिंह तोमर, प्रदेश सह सचिव शैलेन्द्र भदौरिया,प्रदेश सहसचिव यशवंत पटवारी, ओबीसी विंग के प्रदेश उपदेश मोहन पाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
स्मार्ट मीटर में आ रहे अनाप शनाप बिलों को लेकर लोग परेशान नजर और कई तरह की शिकायतें की बार बार बिल और ज्यादा बिल आ रहा जबकि कई घरों में दो ही कमरों के है आम जन पर बिजली विभाग द्वारा थोपी जा रहे स्मार्ट मीटर और उसमें बड़े बिजली बिलों की लूट के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने क्षेत्र के क्षेत्रवासियों के साथ बिजली विभाग के सिकंदर कंपू स्थित बिजली घर पर प्रदर्शन किया और क्षेत्र की जनता के साथ एक ज्ञापन सोपा।
जिसमें बिजली विभाग के महाप्रबंधक के नाम एई को 7 दिन के अंदर बड़े हुए बिलों को वापसी लेने का को कहा, अगर 7 दिन ज्ञापन की मांग पूरी नहीं होने पर ऊर्जा मंत्री काव्गेरव की बात आप नेता प्रदेश सह सचिव अमित शर्मा ने कही अमित शर्मा ने मीडिया को कहा लोग बहुत परेशान स्मार्ट मीटर जनता को लूट रहे लोगो को स्मार्टमीटर की नहीं स्मार्ट स्कूल अस्पताल की जरूरत है बिजली अधिकारी लोगो के जबरन स्मार्ट मीटर को क्षेत्र वासियों के घरों पर लगाया गया है उन स्मार्ट मीटर को नहीं हटाया जाता है तो एक बड़े आंदोलन की चेतावनी दी।
वहीं प्रदेश सह सचिव अमीत शर्मा ने कहा सरकार अपनी जेब भरने और कमीशनखोरी के लिए जनता पर अत्याचार किया जा रहा है यह तो यही होगा है कांग्रेस की सरकार वो अपने मीटर लागते है भाजपा सरकार वो अपने मीटर लागते है जनता को कैसे लूटा जाए यही लगा हुआ है वही जिला सचिव त्रिलोचन सिंह ने कहा की अगर निराकारण करे अगर सुनवाई नहीं हुई ऊर्जा मंत्री प्रद्युबन सिंह तोमर का बंगला घेरने की चेतावनी दी।
इस प्रदर्शन में क्षेत्र की जनता के साथ मुख्य रूप से कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे - रोहित गुप्ता,मनीक्षा सिंह तोमर, अमित शर्मा, त्रिलोचन सिंह,मोहन पाल,यशवंत पटवारी, सरिता सुमन, राहुल गौर,शैलेंद्र भदोरिया, विक्रम लोधी, पंकज आर्य, शीला आर्य,आशीष राय, ओपी उपमन्यु, विनोद पाल, भूपेंद्र किरार, मनोहर लाल साहू, राजू त्यागी, हरिशंकर मौर्य, भूपेंद्र पांडे, मोनू शंखवार, पुरुषोत्तम बौद्ध और सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।










0 Comments