G NEWS 24 : एईएसएल ने एंथे के 16 साल पूरे होने पर लॉन्च किया एंथे 2025

कक्षा 5वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए...

एईएसएल ने एंथे के 16 साल पूरे होने पर लॉन्च किया एंथे 2025

ग्वालियर। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने अपने प्रमुख इनिशिएटिव एंथे 2025 (आकाश नेशनल टैलेंट हंट एग्ज़ाम) का शुभारंभ किया। यह देशभर में कक्षा 5वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए सबसे बहुप्रतीक्षित शैक्षणिक इवेंट माना जाता है। एंथे 2025 का उद्देश्य छात्रों को चुनौतियों से निपटने और असली प्रॉब्लम सॉल्वर बनने के लिए प्रेरित करना है। एईएसएल के अकादमिक प्रमुख और बिजनेस हेड डॉ. एच.आर. राव ने कहा, “एंथे अब छात्रों के लिए आशा की पहचान बन चुका है। 

पिछले 16 वर्षों में हमने मेधावी छात्रों को उनके सपनों तक पहुँचने का अवसर दिया है। हमारा मानना है कि हर छात्र में क्रिटिकल थिंकिंग और समस्या सुलझाने की क्षमता होती है। एंथे 2025 छात्रों को सही संसाधन, सहयोग और मोटिवेशन देगा ताकि वे आगे बढ़ें और चमकें।” इस साल इन्विक्टस ऐस टेस्ट भी लॉन्च किया गया है। यह प्रीमियम स्कॉलरशिप टेस्ट विशेष रूप से जेईई एडवांस्ड की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए डिज़ाइन किया गया है। टेस्ट कक्षा 8वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए है और इसमें 100 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप और कैश प्राइज का अवसर मिलेगा।

एंथे 2025 में कुल 250 करोड़ तक की स्कॉलरशिप और 2.5 करोड़ तक के कैश अवॉर्ड्स दिए जा रहे हैं, जो मेडिकल और इंजीनियरिंग करियर के लिए छात्रों के लिए सहायक साबित होंगे। यह परीक्षा छात्रों को नीट, जेईई, स्टेट सेट्स, एनटीएसई और ओलम्पियाड जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतरीन कोचिंग का मार्ग प्रदान करती है। इन्विक्टस ऐस टेस्ट 24 अगस्त, 31 अगस्त और 7 सितंबर 2025 को आयोजित होगा। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में होगी, और एप्लिकेशन फीस केवल 300 रुपये है।

एईएसएल के इन्विक्टस प्रोग्राम देश के चुनिंदा सेंटर्स जैसे दिल्ली-एनसीआर, चेन्नई, बेंगलुरु, लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज, भोपाल, इंदौर, अहमदाबाद, हैदराबाद, मुंबई, कोलकाता, पटना और अन्य शहरों में उपलब्ध हैं। एंथे ने अब तक कई टॉपर्स तैयार किए हैं। 2025 में एक मिलियन से अधिक छात्रों ने इसमें भाग लिया, जिसमें नीट के टॉप 100 में से 22 और जेईई एडवांस्ड के टॉप 100 में से 10 छात्रों ने अपनी शुरुआत एंथे से की।

Reactions

Post a Comment

0 Comments