G NEWS 24 : उटीला में आयोजित शिविर में 80 स्थानीय युवाओं ने सीखीं उद्यमिता की बारीकियाँ

सेवा पखवाड़े के तहत जिले में लगाए जा रहे हैं उद्यमी जागरूकता शिविर...

उटीला में आयोजित शिविर में 80 स्थानीय युवाओं ने सीखीं उद्यमिता की बारीकियाँ

ग्वालियर। सेवा पखवाड़े के तहत जिले में उद्यमी जागरूकता शिविर भी लगाए जा रहे हैं। इस कड़ी में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा ग्राम उटीला में उद्यमी जागरूकता शिविर लगाया गया। इस शिविर में लगभग 80 स्थानीय युवाओं को उद्यमिता की बारीकियां बताई गईं। 

शिविर में औद्योगिक सलाहकार आशीष भार्गव ने उद्यमिता व स्वरोजगार पर प्रेरणास्पद व्याख्यान दिया। साथ ही यशस्वी इंटरप्राइजेज सराफा बाजार ग्वालियर की संचालक एवं सफल महिला उद्यमी मीनाक्षी नागर व बृजेश नागर ने अपनी सफलता के अनुभव साझा किए। 

सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित हुए शिविर में उटीला के सरपंच हेमेन्द्र सिंह गुर्जर, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के प्रबंधक अनिल श्रीवास्तव व चन्द्रशेखर कुर्रेशी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं स्थानीय नागरिक व युवा मौजूद थे। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments