अधिक से अधिक कृषकों तक प्राकृतिक खेती पहुँचाने का किया आह्वान...
प्राकृतिक खेती पर कृषि सखियों का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
ग्वालियर। पिछले पाँच दिनों से जिले की कृषि सखियों को प्राकृतिक खेती की बारीकियाँ सिखाने के लिये कृषि विज्ञान केन्द्र में जारी प्रशिक्षण शिविर का शुक्रवार को समापन हुआ। समापन सत्र में राजमाता सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के प्रमंडल सदस्य डॉ. मधुसुदन शर्मा ने प्रशिक्षु कृषि सखियों से ग्रामीण स्तर पर अधिक से अधिक कृषकों तक प्राकृतिक खेती पहुँचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिये कारगर कदम उठाए गए हैं।
महिलाओं को कृषि सखियों के रूप में इस तकनीक को कृषकों तक पहुँचाने की जिम्मेदारी दी है। कृषि विज्ञान केन्द्र के निदेशक विस्तार सेवाएं डॉ. वाय.पी. सिंह द्वारा भी उन्नत कृषि को अपनाकर कृषि में आय को बढ़ाने के लिये मार्गदर्शन दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री मधुसूदन शर्मा, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ शैलेंद्र सिंह कुशवाह तथा उपसंचालक कृषि, श्री रणवीर सिंह जाटव ने कृषि सखियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए । कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ अमिता शर्मा द्वारा किया गया।
0 Comments