शासकीय माधव संगीत महाविद्यालय में होगी प्रतियोगिता...
20 सितम्बर को संभागीय लता मंगेश्कर सुगम संगीत प्रतियोगिता !
ग्वालियर। संभागीय लता मंगेश्कर सुगम संगीत प्रतियोगिता 20 सितम्बर को शासकीय माधव संगीत महाविद्यालय में आयोजित होगी। आयु के हिसाब से जूनियर व सीनियर वर्ग में आयोजित होने जा रही इस प्रतियोगिता के लिये आवेदन पत्र 18 सितम्बर तक माधव संगीत महाविद्यालय में जमा किए जा सकते हैं। यह प्रतियोगिता राज्य शासन के संस्कृति विभाग द्वारा सुगम संगीत के क्षेत्र में कलात्मक श्रेष्ठता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।
शासकीय माधव संगीत महाविद्यालय के प्रशासकीय प्रभारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार संभागीय लता मंगेश्कर सुगम संगीत प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में 8 से 15 वर्ष एवं सीनिय वर्ग में 16 से 25 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभागियों के लिये होगी। आयु का निर्धारण एक जनवरी 2025 की तिथि के अनुसार किया जायेगा। प्रतिभागी को कम से कम पाँच वर्ष तक मध्यप्रदेश में रहने का प्रमाण-पत्र देना होगा।
सांसद, विधायक, पार्षद अथवा शैक्षणिक संस्था के प्राचार्य द्वारा प्रमाणित निवास प्रमाण-पत्र मान्य होगा। आवेदन पत्र के प्रारूप माधव संगीत महाविद्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। प्रतियोगिता के दोनों वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमश: 10000, 5000 व 3000 रूपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। प्रतियोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी शासकीय माधव संगीत महाविद्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
0 Comments