G News 24 : अब किसी भी परेशानी में फंसने पर 112 नंबर डायल करें,मिलेगी फायर,पुलिस और एंबुलेंस सेवा एक साथ!

 डायल 100 सेवा हुई अपडेट...

 किसी भी परेशानी में फंसने पर 112 नंबर डायल करें,मिलेगी फायर,पुलिस और एंबुलेंस सेवा एक साथ!

ग्वालियर। अभी तक आप किसी जब भी किसी परेशानी में होते थे, किसी से लड़ाई झगड़ा हुआ या किसी के साथ कोई क्रीम हुआ तो डायल 100 करके पुलिस को बुलाते थे। यह सर्विस केबल संबंधित राज्यों में भी काम करती थी दूसरे राज्य में जाने पर दूसरे राज्य की पुलिस सेवा कर अलग नंबर हुआ करता था लेकिन अब डायल 100 को हटाकर इसे सेंट्रलाइज करते हुए 112 नंबर दिया गया है। 

आपसे आप देश में कहीं भी हो किसी भी प्रकार की परेशानी में हूं चाहे आपको एंबुलेंस की जरूरत हो चाहे आपको फायर ब्रिगेड की जरूरत हो या फिर पुलिस की जरूरत हो आपको केवल एक ही नंबर, "112" अपने फोन से या मोबाइल से डायल करना है कुछ ही मिनट में पुलिस की या गाड़ी आपके पास पहुंचेगी और आपको जिस प्रकार की सहायता की जरूरत होगी वह उपलब्ध कराई जाएगी। यह सेंट्रलाइज नंबर है चाहे आप मध्य प्रदेश में हो उत्तर प्रदेश में हूं या अन्य किसी राज्य में हो यह नंबर सभी जगह काम करेगा। यदि आप मध्य प्रदेश में इस नंबर का उपयोग करेंगे तो मध्य प्रदेश पुलिस आपसे संपर्क करेगी ऐसे ही अन्य राज्यों में संपर्क करेंगे तो अन्य राज्यों की पुलिस आपसे संपर्क करेगी।

यह सर्विस लोकेशन वाइज जीपीएस से लैस है, के अंदर सभी जरूरी इक्विपमेंट से जीपीएस ट्रैकर लगा हुआ है स्टाफ की वर्दी  पर बॉडी वार्मर कैमरे लगे हैं। वाहनों में भी कैमरे लगे हुए हैं जो लोकेशन पर पहुंचते ही अपना काम शुरू कर देते हैं। 

ग्वालियर में सर्विस का शुभारंभ विधिवत रूप से हरी झंडी दिखाकर गुरुवार को डीआरपी लाइन से किया गया। इस अफसर पर मौजूद ग्वालियर आईजी अरविंद कुमार सक्सेना, डीआईजी अमित सांघी एवं पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर डायल 112 के 50 वाहनों को रवाना किया गया। इस अवसर पर इस सेवा से जुड़ा हुआ स्टाफ एवं पुलिस बल मौजूद रहा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments