G NEWS 24 : BSF अकादमी टेकनपुर ने मकोडा में किया निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

निशुल्क दवाईयां उपलब्ध कराई...

BSF अकादमी टेकनपुर ने मकोडा में किया निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

ग्वालियर। बीएसएफ टेकनपुर अकादमी ने स्थानीय ग्रामीणों की स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने के उददेश्य से सहायक प्रशिक्षण केन्द्र एवं कम्पोजिट होस्पीटल के संयुक्त तत्वाधान में गुरूवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पर एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ अतिरिक्त महानिदेशक एवं अकादमी निदेशक डा शमशेर सिंह ने किया। 

इस अवसर पर लगभग 300 से अधिक ग्रामीणों ने भाग लेकर अपनी स्वास्थ्य जाचें कराई। शिविर में स्त्रीरोग विशेषज्ञ , हडडी रोग विशेषज्ञ , सामान्य चिकित्सक एवं मानसिक रोग विशेषज्ञ सहित अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने ग्रामीणों को परामर्श एवं उपचार प्रदान किया। 

शिविर में आने वाले मरीजों की बीमारियों की शुरूआती पहचान, उपचार संबंधी जानकारी तथा निशुल्क दवाईयां उपलब्ध कराई गई। महिलाओं एवं बुजुर्गो के साथ साथ बच्चों की भी विशेष जांच की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा शमशेर सिंह ने ग्रामीणों को स्वच्छ भारत अभियान के महत्व से अवगत कराया और स्थानीय क्षेत्र को स्वच्छ रखने का आहवान किया। उन्होंनंे आवारा पशुओं की समस्या पर भी ध्यान दिलाया जिस पर ग्राम सरपंच एवं उपस्थित सदस्यों ने मिलकर सहयोग करने का आश्वासन दिया। 

ग्रामीणों की इस पहल की सराहना करते हुये कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर से उन्हें घर आंगन पर ही चिकित्सा सुविधा प्राप्त होती है। सीमा सुरक्षा बल अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि आगे भी समय समय पर ऐसे शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments