ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना गिरवाई पुलिस की त्वरित कार्यवाही, अपहृता को पुलिस ने किया दस्तयाब ...
नाबालिग का अपहरण करके उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा !
ग्वालियर।। ग्वालियर जिले में ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देशों के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्रीमती सुमन गुर्जर द्वारा अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र से गुमशुदा बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु टीम बनाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
घटना का संक्षिप्त विवरण - 25 अगस्त को फरियादी राकेश(परिवर्तित नाम) निवासी सिकन्दर कम्पू ने थाना गिरवाई में रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 24.08.2025 को दोपहर को उसकी नाबालिग बहन उम्र 17 वर्ष घर के दरबाजे की कुन्दी लगाकर बिना बताये कही चली गई है। जिसकी तलाश हमने आस पास व रिश्तेदारी में की गई परन्तु कुछ पता नही चला है। मुझे शक है कि कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी बहन को बहला फुसलाकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना गिरवाई में अप0क्र0 151/2025 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार डीएसपी ग्रामीण चन्द्रभान सिंह चढार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गिरवाई निरीक्षक सुरेन्द्र नाथ यादव के द्वारा थाना बल की टीम को उक्त गुमशुदा नाबालिग बालिका को दस्तयाब करने हेतु लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तकनीकी सहायता एवं मुखबिर सूचना के आधार पर 25 अगस्त 2025 को ही अपह्त हुई नाबालिग बालिका को दस्तयाब किया गया।
थाना गिरवाई पुलिस द्वारा उक्त अपह्त नाबालिग बालिका से विस्तृत पूछताछ करने पर उसने बताया कि एक लड़के द्वारा उसे शादी की कहकर उसे अपने साथ ले गया था और उसके साथ गलत काम किया है। जिस पर से थाना गिरवाई पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जिसने पूछताछ में उक्त अपराध करना स्वीकार किया। थाना गिरवाई पुलिस द्वारा उक्त आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।
अपहृता की बरामदगी एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी गिरवाई निरीक्षक सुरेन्द्र नाथ यादव, उनि0 कीर्ति अजमेरिया, सउनि0 कप्तान सिंह, प्र.आर0 प्रमोद, आर0 गौरव तोमर, आर0 संग्राम रावत, आर0 दया रावत, आर0 टीनू रावत, म.आर0 उर्मिला की सराहनीय भूमिका रही।










0 Comments