G News 24 : एचसीएमसीटी मणिपाल हॉस्पिटल नई दिल्ली की सेवा अब ग्वालियर और मुरैना में भी मिलेगी !

 ग्वालियर में ब्रेन और स्पाईन के लिए ओपीडी शुरू...

एचसीएमसीटी मणिपाल हॉस्पिटल नई दिल्ली की सेवा अब ग्वालियर और मुरैना में भी मिलेगी !

ग्वालियर। एचसीएमसीटी मणिपाल हॉस्पिटल ने ग्वालियर में यशोदा मल्टीस्पेशियल्टी हॉस्पिटल, मुरैना के सहयोग से विशेष ओपीडी सेवा शुरू की है। इस ओपीडी में हर माह के दूसरे बुधवार को दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच डॉ. अनुराग सक्सेना, क्लस्टर हेड, दिल्ली एनसीआर, न्यूरोसर्जरी विभाग, एचसीएमसीटी मणिपाल हॉस्पिटल, नई दिल्ली ब्रेन और स्पाईन से संबंधित समस्याओं के लिए परामर्श प्रदान करेंगे। यह ओपीडी सितंबर से यशोदा मल्टीस्पेशियल्टी हॉस्पिटल, मुरैना और ग्वालियर में शुरू होगी।

डॉ. अनुराग सक्सेना, क्लस्टर हेड, दिल्ली एनसीआर न्यूरोसर्जरी विभाग, एचसीएमसीटी मणिपाल हॉस्पिटल, नई दिल्ली ने कहा, "बेन और स्पाईन के रोग लगातार बढ़ रहे हैं। ब्रेन ट्यूमर, एन्यूरिज्म. स्लिप्ड डिस्क और स्पाईनल स्टेनोसिस जैसी अनेक समस्याएं लोगों के जीवन पर असर डाल रही हैं। इन समस्याओं का समय पर इलाज न किया जाए, तो ये बढ़कर गंभीर रूप ले सकती हैं और जानलेवा बन सकती हैं। 

उन्होंने बताया कि माईक्रो-न्यूरोसर्जरी, मिनिमली इन्वेजिव ब्रेन सर्जरी और मिनिमली इन्वेजिव स्पाईन सर्जरी जैसी आधुनिक टेक्नोलॉजी की मदद से इनका प्रभावशाली इलाज संभव है। इन आधुनिक प्रक्रियाओं में बहुत छोटा चीरा लगाकर सर्जरी की जाती है, जिससे मरीजों को दर्द कम होता है, हॉस्पिटल में कम रुकना पड़ता है और स्वास्थ्य लाभ भी उन्हें तेजी से मिलता है। हम केवल मरीजों की जान बचाने पर ध्यान केंद्रित नहीं करते हैं, बल्कि उन्हें एक बेहतर जीवन भी प्रदान करते हैं।

न्यूरोलॉजिकल और स्पाईन की समस्याओं पर आमतौर से तब तक ध्यान नहीं दिया जाता है, जब तक वो बढ़कर गंभीर रूप नहीं ले लेती हैं। इसलिए लोगों को इनके शुरुआती लक्षणों के प्रति सतर्क रहना चाहिए और जरा सा भी संशय होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए। इससे स्थिति को गंभीर होने से रोकने में मदद मिलती है और मरीजों को ज्यादा स्वस्थ व सक्रिय जीवन प्राप्त होता है। ग्वालियर और मुरैना में इस नई ओपीडी के साथ हमारा उद्देश्य विशेषज्ञ डॉक्टरों का परामर्श और इलाज लोगों को उनके करीब ही उपलब्ध कराना है।

इन नियमित ओपीडी द्वारा एचसीएमसीटी मणिपाल हॉस्पिटल, नई दिल्ली का उद्देश्य लोगों को बेहतरीन इलाज प्रदान करना तथा नियमित जाँच के प्रति जागरुक बनाना है। हम माईको सर्जरी, मिनिमली इन्वेजिव स्पाइन सर्जरी, और रोबोटिक असिस्टेड ब्रेन एवं स्पाईन सर्जरी की जागरुकता बढ़ाना चाहते हैं, जिनसे जीवन में सुधार लाने में मदद मिलती है। मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंसेज का मल्टी-स्पेशियल्टी सेंटर भारत में सबसे बड़े सेंटर्स में से एक है, जहाँ विस्तृत हैल्थकेयर, डायग्नोस्टिक और इलाज की सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments