इंद्रप्रस्थ अपोलो दिल्ली की पहल,अब छोटे शहरों तक पहुंचेगी आधुनिक चिकित्सा तकनीक...
ब्रेन ट्यूमर,कैंसर का इलाज अब नई तकनीकों से हुआ काफी आसान:अपोलो विशेषज्ञ
ग्वालियर। ब्रेन ट्यूमर और कैंसर जैसी बीमारियों का इलाज पहले जैसा मुश्किल नहीं रह गया है। अब नई तकनीकों के जरिए इन बीमारियों का इलाज काफी आसान हुआ है। दिल्ली के इंटपस्थ अपोलो हॉस्पिटल में हर दिन इन तकनीकों का लाभ मरीज ले रहे हैं। यह कहना है दिल्ली से ग्वालियर आए इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स के वरिष्ठ डॉक्टरों का। ग्वालियर में आयोजित एक विशेष प्रेस वार्ता में अपोली के चर्चित स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने अंग प्रत्यारोपण से लेकर कैंसर तक के उपचार के बारे में नई जानकारी और अपने अनुभव साझा किए।
इंद्रप्रस्थ दिल्ली अपोलो हॉस्पिटल के किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट के वरिष्ठ सलाहकार डॉक्टर संदीप गुलेरिया ने प्रत्यारोपण चिकित्सा के बारे में हुई तकनीक प्रगति और सर्जिकल की विधियों पर चर्चा की। उन्होंने बताया की नए क्लिनिकल प्रोटोकॉल और सर्जिकल नवाचारों से मरीजों को दीर्घकालिक सेहत एवं उसके ट्रांसप्लांट हुए अंग के कार्य करने की क्षमता का सुधार आया है। डॉ. संदीप गुलेरिया ने प्रत्यारोपण चिकित्सा और सर्जिकल क्षेत्र में होने वाले नवाचारों एवं सुधार कार्यों पर विशेष प्रकाश डाला।
इसी क्रम डॉ. दीपांजन पांडा ने कैंसर के उपचार में इम्यूनोथेरेपी और सटीक चिकित्सा की भूमिका पर चर्चा की, तथा रोगी-केंद्रित दृष्टिकोण के साथ बेहतर परिणामों पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि कैसे मरीज केंद्रित इलाज से बेहतर नतीजे मिल रहे हैं।
इस अवसर पर इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल दिल्ली के प्रबंध निदेशक शिव कुमार पटना भी रमन ने कहा कि अपोलो हॉस्पिटल की कोशिश है कि बड़े शहरों तक सीमित रहने वाली आधुनिक चिकित्सा तकनीक अब छोटे शहरों में तक भी पहुंचे। उनका कहना था कि ये वार्ता उसी दिशा में उठाया एक कदम है। जिससे क्षेत्रीय लोगों को भी विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें।
यह वार्ता ग्वालियर के चिकित्सकों के लिए भी आपसी संवाद एवं अनुभव साझा करने का सशक्त मंच बना। इसमें अलग-अलग विशेषज्ञों के डॉक्टरों ने आधुनिक तरीकों एवं साक्ष्यों पर आधारित उपचार पद्धतियों पर विचार विमर्श किया।
0 Comments