बारिश कम होने से तापमान में बढ़ोतरी शुरु...
प्रदेश में सिस्टम कमजोर होने की वजह से लगातार हो रही तेज बारिश से मिली राहत !
मध्य प्रदेश में बारिश का सिस्टम कमजोर होने की वजह से प्रदेश में लगातार हो रही तेज बारिश से राहत मिल गई है। मंगलवार को ज्यादातर जिलों का मौसम साफ रहा कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी हुई। बारिश कम होने से तापमान में बढ़ोतरी शुरु हो गई है। प्रदेश का अधिकतम तापमान 35 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया। कई जिलों के तापमान में 5 डिग्री से ज्यादा तक बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो-तीन दिन तक भारी बारिश से राहत रहेगी। अगले सप्ताह से एक बार फिर से तेज बारिश शुरू हो सकती है।
प्रदेश के अधिकतम तापमान वाले शहर -
- खजुराहो - 35.5 डिग्री
- जबलपुर - 34.02 डिग्री
- मंडला - 34.8 डिग्री
- टीकमगढ़ - 33.5 डिग्री
- शिवपुरी - 33. 4 डिग्री
- नौगांव - 33.0 डिग्री
- रीवा - 33.0 डिग्री
- उमरिया - 33.0 डिग्री
- मलाजखंड - 33.0 डिग्री
प्रदेश में अब तक सामान्य से 47 प्रतिशत पानी ज्यादा गिर चुका है। यह कोटे का 77% है। पूर्वी हिस्से में बादल जमकर बरसे हैं। हालांकि, अब तक ग्वालियर समेत 9 जिलों में कोटा पूरा हो चुका है लेकिन इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों की तस्वीर बेहतर नहीं है। प्रदेश के पूर्वी हिस्से यानी जबलपुर, सागर, शहडोल और रीवा संभाग में औसत से 51% और पश्चिमी हिस्से यानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभाग में 43% बारिश अधिक हुई है। इस बार सबसे ज्यादा पानी गुना में गिरा है। यहां 45.8 इंच बारिश हो चुकी है। निवाड़ी में 45.1 इंच, मंडला-टीकमगढ़ में 44 इंच और अशोकनगर में 42 इंच के करीब बारिश हो चुकी है।










0 Comments