G NEWS 24 : अब अंधेरे बिलों में दुबके आतंकियों को पल भर में ढेर कर देगी सेना !

करीब 67,000 करोड़ रुपये के विभिन्न प्रस्तावों को मंजूरी दी...

अब अंधेरे बिलों में दुबके आतंकियों को पल भर में ढेर कर देगी सेना !

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद ने करीब 67,000 करोड़ रुपये के विभिन्न प्रस्तावों को मंजूरी दी है. भारतीय सेना के लिए बीएमपी के लिए थर्मल इमेजर-आधारित ड्राइवर नाइट साइट की खरीद हेतु आवश्यकता मंजूरी प्रदान की गई है. इससे बीएमपी की रात्रिकालीन ड्राइविंग क्षमता में वृद्धि होगी और मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री को बेहतर गतिशीलता और परिचालन लाभ मिलेगा. इस फैसले के पीछे रक्षा मंत्रालय और सरकार का मकसद देश की सैन्य तत्परता और सुरक्षा को मजबूत करना है. 

रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि #आत्मनिर्भरभारत के तहत लिए गए इस फैसले से जारी हुई रकम में MALE RPA, माउंटेन रडार, ASW क्राफ्ट, BMP नाइट साइट्स, मिसाइल डिफेंस सिस्टम S-400 रखरखाव और C-17 ग्लोबमास्टर और C-130J बेड़े का रखरखाव शामिल है. सेना और अन्य सुरक्षा बलों की रात्रि गश्त में सीमाओं की सुरक्षा और अभेद हो जाएगी. आपको बताता चलें कि अभी हाल ही में भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच मोदी सरकार ने सेना को आपातकालीन हथियार खरीद की अनुमति दी थी. 

यानी थल सेना, नौसेना और वायुसेना सीधे बम-बारूद, ड्रोन और अन्य हथियार तेजी से खरीद सकेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक 67000 करोड़ की डीएसी की मंजूरी से भारतीय सेना को अमेरिकी फौज की तरह रात में दिखने वाले नाइट विजन जैसे उपकरण मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा. बीते कुछ महीनों में ये छठा मौका है जब केंद्र सरकार ने सेना को रक्षा प्रोजेक्ट्स के लिए फटाफट मंजूरी दी है. इससे पहले इसी साल मार्च में सरकार ने सेना को आपातकालीन खरीद अधिकार को मंजूरी दी था ताकि सेना बिना किसे लंबी प्रक्रिया के हथियार खरीद सके.

Reactions

Post a Comment

0 Comments