अपर आयुक्त ने डिप्टी कमिश्नर को सौंपा जाच का जिम्मा...
5 लोग फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर ज्वॉइन करने पहुंचे GST कार्यालय !
ग्वालियर। कल्पना कीजिये, मुरैना के 5 लोग, सभी को अनुकंपा नियुक्ति मिली और वह भी स्टेट जीएसटी कार्यालय में, ऐसा ही मामला ग्वालियर में सामने आया हे। जिसमें चौंकाने वाली बात यह है कि यह 5 का नियुक्ति पत्र फर्जी निकला है। उस पर ज्वॉइंट कमिंश्नर के हस्ताक्षर थे। लेकिन जब विभाग ने मामले की जांच पड़ताल की तो फर्जीवाड़ा सामने आया है। अपर आयुक्त एसके सोनटके ने मामले की जांच का जिम्मा डिप्टी कमिश्नर, स्टेट टैक्स ग्वालियर, सर्किल-1 हितेन्द्र हिवारे को दिया है।
नौकरी की आस में कार्यालय पहुंचे 5 लोगों ने आला अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया है। जिसमें उनके साथ हुईठगी का हवाला दिया है। मुरैना से आये 5 लोगों ने जो शिकायती पत्र दिया है। उसमें एक कर्मचारी ने नौकरी दिलाने का झांसा दिया है।उसका नामपत्र में अधूरा (राजौरिया) लिखा है। ऐसी संभावना है कि इस फर्जीवाड़े में कार्यालय का स्टाफ भी मिला हुआ है। अपर आयुक्त सोनटके ने बताया पांच लोग कार्यालय आए, बताया कि सभी मुरैना से हैं। उन्होंने अनुकंपा नियुक्ति के लिए मुरैना कलेक्टर को आवेदन दिया था।
हाथ में नियुक्ति पत्र भी थमाया, कहा कि मंगलवार के दिन नौकरी की शुरुआत करना। इसलिए आए हैं। जब विभाग ने नियुक्ति पत्र की पड़ताल की तो फर्जीवाड़ा पकड़ में आया। पत्र पर ज्वाइंट कमिश्नर मिक्की अग्रवाल के हस्ताक्षर हैं। उन्होंने बताया कि ये उनके हस्ताक्षर नहीं हैं। अपर आयुक्त ने स्वीकार मामला मंगलवार को सामने आया, लेकिन अभी तक पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी। उनका कहना है कि पहले विभाग मामले की जांच करेगा, उसके बाद शिकायत पुलिस में करेंगे।
0 Comments