G NEWS 24 : जिले में ढूँढ-ढूँढकर कराया जा रहा है फौती नामांतरण प्रकरणों का निराकरण

कलेक्टर के निर्देश पर ग्राम पंचायतों में हो रहा है बी-1 का वाचन...

जिले में ढूँढ-ढूँढकर कराया जा रहा है फौती नामांतरण प्रकरणों का निराकरण

ग्वालियर। जिले के सभी गाँवों में ढूँढ-ढ़ूँढकर फौती नामांतरण प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है। इस सिलसिले में कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर जिले की हर ग्राम पंचायत में पटवारियों द्वारा बी-1 का वाचन किया जा रहा है, जिससे गाँववासी बता सकें कि किस-किसके यहाँ फौती नामांतरण होना है। बुधवार को जिले के राजस्व अनुविभाग डबरा, भितरवार व घाटीगाँव के विभिन्न ग्रामों में पटवारियों द्वारा बी-1 का वाचन किया गया। 

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने लंबित शतप्रतिशत फौती नामांतरण प्रकरणों का निराकरण होने तक बी-1 का वाचन जारी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिले के सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों से ग्राम पंचायतवार बी-1 वाचन के लिये निर्धारित की गई समय-सारणी भी मंगवाई है। साथ ही निर्देश दिए हैं कि सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार बी-1 वाचन कार्य का लगातार निरीक्षण करते रहें। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments