सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी...
नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा !
ग्वालियर। सीएम हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतें अधिक लंबित रहने पर क्षेत्राधिकारी अनिल श्रीवास्तव,अभिषेक ठाकुर, विपिन दुबे, संजीव झा एवं नोडल अधिकारी सीवेज लल्लन सेंगर को नोटिस जारी करने के निर्देश नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने दिए। बैठक में अपर आयुक्त विजय राज, मुनीष सिकरवार, अनिल दुबे, अपर आयुक्त श्रीमती रजनी शुक्ला, उपायुक्त डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री श्री जेपी पारा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
निगम मुख्यालय में आयोजित विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक में नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए सीवेज एवं सफाई से संबंधित शिकायतें अधिक लंबित रहने पर नाराजगी व्यक्त की तथा जिन अधिकारियों की शिकायतें अधिक मिली उनको नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों पर नाराजगी व्यक्त की, जिसमें 497 दिवस पुरानी शिकायत पर नाराजगी व्यक्त की तथा संबंधित एल-1 अधिकारी को नोटिस जारी करने के साथ ही एक इंक्रीमेंट रोकने के निर्देश दिए।
विभागीय समीक्षा के दौरान बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभियान चलाकर नालों से अतिक्रमण हटाये, कहीं नाले पर अतिक्रमण नहीं मिलना चाहिए। नालों से अतिक्रमण हटा है या नहीं इसकी विस्तृत रिपोर्ट तीन दिवस में दें। साथ ही निर्देशित किया बरसात के दौरान कहीं भी जल भराव की स्थिति न बने, अगर कहीं जल भराव होता है तो 24 घंटे में जल निकासी हो जाए तथा भविष्य में जल भराव न हो इसके लिए प्लान बनाकर आवश्यक कार्यवाही करें। इसके साथ ही अभियान चलाकर मुख्य सड़कों पर पेच रिपेयरिंग कराने के निर्देश दिए।
बैठक में सम्पत्तिकर वसूली की समीक्षा के दौरान नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले तीन माह मंे सम्पत्तिकर वसूली लक्ष्य के अनुरूप नहीं हुई है जिस कारण संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन अधिकारियांे ने पिछले वर्ष की तुलना मंे 15 प्रतिशत बड़ोत्तरी के साथ सम्पत्तिकर वसूली नहीं की है, उनको नोटिस जारी किया जाए तथा एक-एक इंक्रीमेंट भी रोका जाए। साथ ही निर्देशित किया कि बड़ी सम्पत्तियों की जांच प्रत्येक शनिवार को करें। बैठक में सम्पत्तितयों के जीआईएस सर्वे में प्रगति कम होने पर नाराजगी व्यक्त की।
बैठक में समग्र ईकेवायसी की समीक्षा के दौरान ईकेवायसी में प्रगति कम होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा क्षेत्र क्रमांक 11 के अंतर्गत एक सप्ताह में 23 ईकेवायसी होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा संबंधित क्षेत्राधिकारी श्री अनिल श्रीवास्तव को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों के पत्रों का जवाब समय सीमा में एवं संतुष्टि के साथ लिखित में दें। साथ ही पार्क विभाग की समीक्षा के दौरान कहां कहां प्लांटेशन किया जा रहा हैं उसकी जानकारी मांगी।
0 Comments