G News 24 : 9वी से महाविद्यालय स्तर तक के स्टूडेंट नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करें !

  वर्ष 2025 26 में छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ...

9वी से महाविद्यालय स्तर तक के स्टूडेंट नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करें !

अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के ऐसे विद्यार्थी जो कक्षा 9वी से महाविद्यालय स्तर तक अध्यनरत हैं जिन्हें केंद्र परिवर्तित प्री मैट्रिक पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त हो रहा है और दिन की वार्षिक पारिवारिक ढाई लाख रुपए से कम है उन्हें वर्ष 2025 26 में छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। 

  जनजाति कार्य विभाग के जिला संयोजक ने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा एक बार वन टाइम रजिस्ट्रेशन नम्बर प्राप्त कर लिया जाता है जो भविष्य में आगामी कक्षाओं में इसी नंबर के आधार पर छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकेगा। इसके लिए पृथक से वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता नहीं रहेगी। वन टाइम रजिस्ट्रेशन संबंधी कार्य नेशनल पोर्टल पर 30 जुलाई 2025 से पूर्व करना अनिवार्य है। यह कार्य समस्त स्कूलों व महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों और छात्रावास अध्यक्षों द्वारा कराया जाना है। स्वयं विद्यार्थी भी इस कार्य को कर सकते हैं।


Reactions

Post a Comment

0 Comments