G News 24 : भारत को झटका देकर अमेरिका ने पाकिस्तान से मिलाया हाथ, हुई बड़ी डील !

 ट्रंप बोले, 'क्या पता कभी PAK भारत को तेल बेचे'...

भारत को झटका देकर अमेरिका ने पाकिस्तान से मिलाया हाथ, हुई बड़ी डील !

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका और पाकिस्तान के बीच बड़ा समझौता हुआ है, जिसके तहत दोनों देश पाकिस्तान में बड़े तेल भंडार को बनाने के प्रोजेक्ट पर काम करेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को झटका देते हुए पाकिस्तान से हाथ मिला लिया है. 

ट्रंप ने गुरुवार (31 जुलाई) को सोशल मीडिया के जरिए बताया कि अमेरिका और पाकिस्तान के बीच एक डील साइन हुई है. इसके तहत दोनों ही देश तेल भंडार के विकास को लेकर काम करेंगे. ट्रंप ने इस डील के साथ ही भारत को किनारे कर दिया है. उन्होंने दक्षिण कोरिया को लेकर भी एक अहम ऐलान किया है.

ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर लिखा, ''हमने पाकिस्तान के साथ एक डील की है, जिसके तहत पाकिस्तान और अमेरिका अपने विशाल तेल भंडारों के विकास पर मिलकर काम करेंगे. हम ऐसी ऑयल कंपनी का चयन कर रहे हैं जो इस साझेदारी को लीड करेगी. किसे पता, हो सकता है कि पाकिस्तान किसी दिन भारत को भी तेल बेचे!''

साउथ कोरिया को लेकर क्या बोले ट्रंप

ट्रंप ने दक्षिण कोरिया का जिक्र करते हुए कहा, ''हम व्हाइट हाउस में ट्रेड डील पर काम करने में बहुत व्यस्त हैं. मैंने कई देशों के नेताओं से बात की है, और वे सभी अमेरिका को बेहद खुश करना चाहते हैं. मैं आज दोपहर दक्षिण कोरियाई व्यापार प्रतिनिधिमंडल से मिलूँगा. साउथ कोरिया अभी 25% टैरिफ पर है, लेकिन उनके पास इस टैरिफ को कम करने का एक ऑफर है. मुझे यह जानने में दिलचस्पी होगी कि वह ऑफर क्या है.''

अमेरिका का व्यापार घाटा कैसे होगा कम, ट्रंप ने बताया

ट्रंप ने बताया कि कई देश टैरिफ करने का प्रस्ताव दे रहे हैं, इससे अमेरिका का व्यापार घाटा काफी हद तक कम हो सकता है. ट्रंप ने यह भी कहा कि सही समय आने पर एक पूरी रिपोर्ट जारी की जाएगी. अगर भारत की बात करें तो उसकी अमेरिका से ट्रेड डील को लेकर काफी वक्त से बातचीत चल रही है. यह भी जल्दी ही फाइनल हो सकती है. ट्रंप ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार संतुलित नहीं है. उनका कहना है कि भारत अमेरिका के साथ कम व्यापार करता है.


Reactions

Post a Comment

0 Comments