G NEWS 24 : निगमायुक्त ने लापरवाही बरतने पर हेल्थ ऑफिसर को हटाकर बनाया सफाई संरक्षक

जोनल ऑफिसर को कारण बताओ नोटिस जारी...

निगमायुक्त ने लापरवाही बरतने पर हेल्थ ऑफिसर को हटाकर बनाया सफाई संरक्षक

ग्वालियर। स्वच्छता के कार्य में लापरवाही बरतने पर वार्ड 30 के वार्ड हेल्थ ऑफिसर देवेंद्र कटारे को वार्ड 18 में बनाया सफाई संरक्षक एवं जोनल हेल्थ ऑफिसर कृष्ण पाल मेहता को कारण बताओ नोटिस जारी। 

नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के जारी आदेशानुसार वार्ड 30 में भ्रमण के दौरान वार्ड में मुख्य मार्ग पर गंदगी एवं डिवाइडरों पर गंदगी तथा भ्रमण के दौरान अनुपस्थित मिलने पर श्री कटारे का उक्त कृत्य कार्य के प्रति गंभीर रूप से लापरवाही एवं उदासीनता बरती जाना दर्शाता है। 

उक्त कृत्य के लिये देवेन्द्र कटारे प्रभारी वार्ड हैल्थ ऑफिसर वार्ड क्रमांक 30 को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करते हुये वार्ड क्रमांक 18 अन्तर्गत मूल पद विनियमित सफाई संरक्षक का कार्य करने हेतु पदस्थ किया जाता है। 

साथ ही हेमराज चौहान विनियमित को वर्तमान दायित्व से मुक्त करते हुये वार्ड क्रमांक 30 के प्रभारी वार्ड हैल्थ ऑफिसर का दायित्व सौंपा। इसके साथ ही जोनल हेल्थ ऑफिसर कृष्ण पाल मेहता को कारण बताओ नोटिस जारी।

क्षेत्राधिकारी के कार्य प्रभार में फेरबदल

निगम आयुक्त संघ प्रिय के आदेशानुसार कार्य सुविधा एवं प्रशासनिक दृष्टि से बुद्धप्रिय गौतम, उपयंत्री, क्षेत्राधिकारी क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 09 को वर्तमान कार्य से मुक्त करते हुये कार्यशाला विभाग में उपयंत्री कार्यशाला का दायित्व आगामी अन्य आदेश होने तक अस्थाई रूप से सौंपा जाता है।

इसके साथ ही छाया यादव, उपयंत्री, पी.आई.यू. को आगामी अन्य आदेश होने तक अस्थायी रूप से वर्तमान कार्य के साथ-साथ क्षेत्राधिकारी सह भवन निरीक्षक क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 09 का दायित्व सौपां जाता गया।

इसके साथ ही क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 1 के क्षेत्राधिकारी कार्तिक पटेल के अवकाश पर होने तक क्षेत्राधिकारी का प्रभार विशाल गर्ग को सौंपा गया है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments