G NEWS 24 : लाइमलाइट डायमंड ने ग्वालियर में लॉन्च किया नया स्टोर, अभिनेत्री साक्षी तंवर ने किया उद्घाटन

अब अपनी चमक और सस्टेनेबिलिटी की खास पहचान के साथ...

लाइमलाइट डायमंड ने ग्वालियर में लॉन्च किया नया स्टोर, अभिनेत्री साक्षी तंवर ने किया उद्घाटन

ग्वालियर।  लाइमलाइट डायमंड्स, जो भारत का सबसे बड़ा लैब ग्रोन डायमंड ज्वेलरी ब्रांड है, अब अपनी चमक और सस्टेनेबिलिटी की खास पहचान के साथ ग्वालियर में अपने नए स्टोर के लॉन्च के ज़रिए मध्य प्रदेश में अपने विस्तार को बढ़ा रहा है। यह राज्य में ब्रांड का तीसरा स्टोर है। इस खास मौके पर जानी-मानी अभिनेत्री साक्षी तंवर ने स्टोर का उद्घाटन किया। उनके साथ ब्रांड के डायरेक्टर करम चावला और ब्रांड के रीजनल पार्टनर्स अतुल पाठक और दीप्ति पाठक भी मौजूद थे।

 होटल शेल्टर में यह स्टोर खुला है। जो टियर 2 मार्केट्स में ब्रांड की स्ट्रॉन्ग प्रेजेंस को और भी बढ़ाता है। इस स्पेशल ओकेजन पर  लाइमलाइट लेकर आया है एक लिमिटेड टाइम लॉन्च ऑफर डायमंड्स पर 15 प्रतिशत की छूट, मेकिंग चार्ज पर 15त्न की छूट और 1 लाख से अधिक की खरीदारी पर एक फ्री गोल्ड कॉइन, जो 31 जुलाई 2025 तक मान्य है। 

 स्टोर में मौजूद अभिनेत्री साक्षी तंवर ने कहा, मैं इस स्टोर और लैब ग्रोन डायमंड के कॉन्सेप्ट से बेहद प्रभावित हूँ। ये डायमंड भारत में बने हैं, और मुझे लगता है कि हर भारतीय महिला को इन्हें पहनकर गर्व होगा। इस खास मौके पर उत्साह जताते हुए, ब्रांड की फाउंडर एंड एमडी, पूजा शेठ माधवन ने कहा, लैब ग्रोन डायमंड्स को लेकर जागरूकता और स्वीकार्यता अब पूरे भारत में तेज़ी से बढ़ रही है। डायरेक्टर करम चावला ने कहा, हमारा विस्तार ग्राहकों की पसंद और डायमंड्स को लेकर बदलती सोच से प्रेरित है। 

फ्रेंचाइजी पार्टनर अतुल पाठक ने कहा, ग्वालियर की ब्राइडल और फेस्टिव ज्वेलरी परंपरा को देखते हुए लाइमलाइट का यह नया स्टोर ग्राहकों के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है जहाँ कॉनशस और कंटेम्पररी डिज़ाइनों का बेहतरीन कलेक्शन मिलता है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments