कोर्ट मोहर्रिर के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला...
ग्वालियर में पदस्थ कोर्ट मोहर्रिर को ई-समंस तामील प्रक्रिया के संबंध में दिया प्रशिक्षण
ग्वालियर। दिनांक 01.07.2025 को माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय की अध्यक्षता में जिले के आईसीजेएस प्रोजेक्ट के तहत जिला न्यायालय परिसर ग्वालियर में ग्वालियर जिले के समस्त न्यायालयों एवं थानों में पदस्थ कोर्ट मोहर्रिर का ई-संमस के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। उक्त एक दिवसीय प्रशिक्षण में ग्वालियर जिले के थानों व समस्त न्यायालयों में कार्यरत कोर्ट मोहर्रिर को किस प्रकार न्यायालय से ई-समंस जारी किए जाना है एवं जारी किये गये ई-समंस की तामील हेतु थाने से समन्वयन स्थापित करना एवं तामील प्रक्रिया सीसीटीएनएस से किस तरह तामील किए जाते है के संबंध में प्रशिक्षण प्रदाय किया गया।
उक्त प्रशिक्षण में प्रभारी अधिकारी कम्प्यूटराइजेशन/अति. सत्र न्यायाधीश धीरेन्द्र सिंह परिहार, जे.एस.ए. पीयूष देशपांडे, सीसीटीएनएस प्रभारी उनि. अमित कुमार शर्मा एवं सउनि विजय सिंह सिकरवार उपस्थित रहे।
0 Comments