थाना हजीरा पुलिस की कार्यवाही...
भोला सिकरवार हत्याकांड के मुख्य आरोपी को रिमाण्ड पर लेकर घटना में प्रयुक्त हथियार किया जप्त
ग्वालियर। दिनांक 02.07.2025 - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर मिह (भापुसे) के द्वारा थाना हजीरा पुलिस को अपराध क्र. 219/2025 धारा 103(2),109 बीएनएस, 25/27 आर्म्स एक्ट में फरार मुख्य आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अति० पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/यातायात/अपराध) कृष्ण लालचंदानी द्वारा थाना हजीरा पुलिस की टीम बनाकर भोला सिकरवार हत्याकांड के फरार मुख्य आरोपी की पतारसी कर गिरफ्तारी हेतु लगाया गया था। दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर उक्त प्रकरण के मुख्य आरोपी बंटी उर्फ अजय भदौरिया को ग्राम बंधौली थाना उटीला में ईंट भट्टा से एनकाउंटर में पकड़ लिया गया था, जो पैर में गोली लगने से घायल हो गया था।
वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार सीएसपी महाराजपुरा नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हजीरा शिवमंगल सिंह सेंगर के नेतृत्व में पुलिस की टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान ग्राम बंधौली थाना उटीला में ईंट भट्टा के पास से एनकाउंटर में उक्त प्रकरण के मुख्य आरोपी फरार इनामी आरोपी बंटी भदौरिया को गिरफ्तार किया गया था, जो पैर में गोली लगने से घायल हो गया था, जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया था। थाना हजीरा पुलिस द्वारा उक्त आरोपी को अप.क्रं.219/25 धारा 109,103(2) बी.एन.एस. 25/27 आर्म्स एक्ट में भोला सिकरवार की हत्या के प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड दिनांक 26.06.2025 से 30.06.2025 तक लिया था।
पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी के द्वारा घटना के बाद अपने साथियों के साथ फरार रहकर जिन-जिन स्थानो पर फरारी काटी थी फरारी में रुकने के स्थानों दिल्ली, हरिद्वार एवं अयोध्या में ले जाकर आरोपी से पूछताछ कर साक्ष्य संकलित किये एवं अयोध्या में जिस आश्रम में रुका था जहां पर आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा 315 बोर व एक जिंदा राउण्ड छिपा कर रखा था उसे आरोपी की निशादेही पर जप्त किया जाकर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश करने पर जेल भेजा गया है।
0 Comments