प्रधान जिला न्यायाधीश ललित किशोर की अध्यक्षता में हुई बैठक...
मीडिएशन फॉर द नेशन स्पेशल कैंपेन के सफल आयोजन के लिये बैठक आयोजित
ग्वालियर। मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार "मीडिएशन फॉर द नेशन - स्पेशल कैंपेन (90 दिवस)" के सफल क्रियान्वयन के लिये शुक्रवार 25 जुलाई को जिला न्यायालय ग्वालियर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ललित किशोर द्वारा की गई।
बैठक में प्रमुख रूप से बीमा कंपनियों के अधिकारीगण एवं उनके अधिवक्तागण उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य बीमा क्लेम से संबंधित लंबित प्रकरणों का अधिकतम संख्या में आपसी सहमति व राजीनामा के माध्यम से शीघ्र समाधान सुनिश्चित करना रहा। प्रधान जिला न्यायाधीश ललित किशोर ने उपस्थित अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
साथ ही इस अभियान को प्रभावशाली ढंग से सफल बनाने पर बल दिया। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश ग्वालियर विवेक कुमार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर प्रियंक भारद्वाज एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी सनातन सेन भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। यह बैठक "मीडिएशन फॉर द नेशन" अभियान को गति देने और आमजन को त्वरित न्याय दिलाने की दिशा में आयोजित की गई थी।
0 Comments