G NEWS 24 : मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के पास,पति-पत्नी दोनों एक ही पेड़ पर लगायी फांसी

आत्महत्या वजह का पता नहीं चल पाया...

मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के पास,पति-पत्नी दोनों एक ही पेड़ पर लगायी फांसी !

ग्वालियर। थाना झांसी रोड इलाके के कैंसर पहाडि़या स्थित मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर पति-पत्नी दोनों एक ही पेड़ पर फांसी पर लटक कर आत्म हत्या कर ली है। पत्नी के कब्जे आधार कार्ड मिला है। लेकिन थाना झांसी रोड पुलिस अभी पुष्टि नहीं कर रही है। सीएसपी हिना खान ने बताया कि परिवार वालों संपर्क किया गया है लेकिन आत्महत्या वजह का पता नहीं चल पाया है। 

घटना सुबह करीब 9 बजे की है। इसकी सूचना पुलिस को 1 बजे मिली तो दोनों शवों उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। इसमें पति का मोनू शर्मा पःत्नी आशा शर्मा का पता चला है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही फासी का समय कितने बजे की घटना है। मोनू शर्मा की जेब से मिले परिचय पत्र से चला है मोनू शर्मा आर्मी केंटीन में पदस्थ है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments