G News 24 : जलप्रदाय एवं सीवर संधारण के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से करें कार्य : निगमायुक्त

 किसी भी क्षेत्र में ना हो जल भराव की स्थिति...

 जलप्रदाय एवं सीवर संधारण के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से करें कार्य : निगमायुक्त 

ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय ने जलप्रदाय एवं सीवर संधारण की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में कहीं भी जल भराव की स्थिति ना बने, जल भराव वाले स्थानों पर सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य कर शीघ्र जल निकासी की व्यवस्था करें। 

बाल भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में अपर आयुक्त श्री विजय राज, कार्यपालन यंत्री श्री संजीव गुप्ता, श्री आरके शुक्ला, उपायुक्त श्री ए पी एस भदोरिया, सहायक यंत्री, उप यंत्री एवं सभी संबंधित ठेकेदार उपस्थित रहे। बैठक में  निगमायुक्त श्री संघ प्रिय ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अति वर्षा के दौरान शहर के अनेक स्थानों पर जल भराव की स्थिति की जानकारी मिल रही है निगम का पूरा अमला एवं सभी विभाग आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें तथा सूचना मिलने के उपरांत तत्काल जल निकासी की व्यवस्था करें जिससे आम नागरिकों को असुविधा न हो। उसके साथ ही जलप्रदाय को लेकर भी अधिकारी सतर्क रहें एवं सप्लाई के दौरान क्षेत्र में घूमें तथा जहां भी लाइन लीकेज की शिकायत मिले तत्काल निराकरण करें जिससे गंदे पानी की समस्या का निराकरण हो सके।

इसके साथ ही सीवर संधारण से संबंधित शिकायतों का समय सीमा में निराकरण किया जाए जहां भी शिकायतों का निराकरण समय सीमा में नहीं होगा संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  इसके साथ ही सीवर संधारण कार्यो की समीक्षा- मशीन , मैनपावर की उपलब्धता की समीक्षा की।

Reactions

Post a Comment

0 Comments