एसआई और होटल संचालक विवाद में सीसीटीवी सामने आया ...
SI पर लगा आरोप कि उसने युवक को बोनट पर लटकाकर लगभग 200 मीटर तक दौड़ाई कार !
ग्वालियर। थाना विश्वविद्यालय इलाके में एक होटल के बाहर खड़ी कार को हटाने को लेकर होटल संचालक और एसआई प्रशांत शर्मा के बीच झड़प् हो गयी। आरोप है कि एसआई ने एक युवक को अपनी मर्सिडीज की बोनट पर लटकाकर लगभग 200 मीटर तक घसीटा और अचानक ब्रेक लगाकर सड़क पर पटक दिया। यह पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी।
घटना गुरुवार शाम करीब 4:30 बजे की है, जब शहर में VIP मूवमेंट के चलते ट्रैफिक क्लियर करवाने के लिए एसआई प्रशांत शर्मा होटल ‘द ब्लीव’ के बाहर पहुंचे। यहां होटल संचालक शुभम भदौरिया के साथी अंकित जादौन की कार खड़ी थी। एसआई ने कार हटाने को कहा, इसी दौरान कार के पिछले शीशे के टूटने की बात सामने आई, जिससे विवाद बढ़ गया।
अंकित जादौन का आरोप है कि एसआई ने उनकी कार का शीशा तोड़ा और जब उन्होंने कारण पूछा तो वो वहां से अपनी मर्सिडीज कार से निकलने लगे। अंकित और शुभम ने पीछा किया। आगे ट्रैफिक जाम में फंसी कार मिलते ही जब उन्होंने रोकने की कोशिश की, तब एसआई ने कार दौड़ा दी, जबकि अंकित बोनट पकड़कर खड़े थे। करीब 200 मीटर तक एसआई ने उन्हें घसीटा और फिर ब्रेक लगाकर सड़क पर गिरा दिया। इस दौरान अंकित को हाथ में चोटें आईं।
एसआई लाइन अटैच
सीएसपी हिना खान को सौंपी गयी थी जांच गुरूवार शाम हुई थी इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद डीजीपी कैलाश मकवाना ने भी इस पर संज्ञान लिया है। एसएसपी धर्मवीर सिंह ने एसआई प्रशांत शर्मा को तुरंत लाइन अटैच कर दिया है। एसएसपी ने सीएसपी हिना खान को मामले की जांच सौंपी है। पुलिस घटनास्थल और उसके आसपास के 100मीटर के दायरे में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करेगी और इसके साथ पुलिसकर्मी और होटल कर्मचारियों के बयान लिये जायेंगे।
राजनीतिक बैकग्राउंड से आते हैं एसआई शर्मा
जानकारी के मुताबिक एसआई प्रशांत शर्मा का परिवार राजनीतिक रूप से सक्रिय है। उनके परिजन भिंड जिले के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रहे हैं और वे एक राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखते हैं। वहीं, शिकायतकर्ता अंकित एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी का बेटा है। एसएसपी धर्मवीर सिंह ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और इसे एएसपी कृष्ण लालचंदानी को सौंपा है। एएसपी ने बताया कि विवाद वीआईपी ड्यूटी के दौरान कार हटाने को लेकर हुआ था। फिलहाल आरोपों की जांच की जा रही है।
0 Comments