G News 24 : लंदन पहुंचे हैं PM मोदी,भारत के खिलाफ आग उगलने वाले खालिस्तानियों अब क्या होगा तुम्हारा !

ब्रिटिश खालिस्तानियों पर भी संभवतः बात होगी... 

लंदन पहुंचे हैं PM मोदी,भारत के खिलाफ आग उगलने वाले खालिस्तानियों अब क्या होगा तुम्हारा ! 

भारत के खिलाफ पिछले कुछ समय से देखा गया कि ब्रिटेन में खालिस्तानी गतिविधियां काफी बढ़ गई हैं. लंदन में ही भारतीय उच्चायोग पर हुए हमला हुआ था. देखना होगा कि पीएम की इस यात्रा के दौरान इन मुद्दों पर ब्रिटेन से कैसी बात होती है.पीएम मोदी इस समय लंदन में हैं. भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते FTA को अंतिम रूप देने के लिए पीएम 23-24 जुलाई की आधिकारिक यात्रा पर लंदन पहुंच गए हैं. उनकी आगवानी ब्रिटिश नेताओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीयों ने भी एयरपोर्ट पर की. इस यात्रा को आर्थिक लिहाज से अहम माना जा रहा है. इन सबके बीच एक्सपर्ट्स पूछ रहे हैं कि इसके साथ ही ब्रिटेन में खालिस्तानी गतिविधियों को लेकर भी चर्चा होना संभव है !

ब्रिटेन में खालिस्तानी गतिविधियां

असल में ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि पिछले कुछ समय से देखा गया कि ब्रिटेन में खालिस्तानी गतिविधियां काफी बढ़ गई हैं. लंदन में ही मार्च 2023 में भारतीय उच्चायोग पर हुए हमला हुआ. जब कुछ खालिस्तानी समर्थकों ने उच्चायोग परिसर में घुसकर तोड़फोड़ की और भारत का तिरंगा उतारकर अपना झंडा लगा दिया. इसके ठीक दो साल बाद मार्च 2025 में जब विदेश मंत्री एस जयशंकर लंदन के दौरे पर पहुंचे तब भी उन पर हमला करने की कोशिश हुई. साफ है कि यूके में खालिस्तानी तत्व सक्रिय हैं. हमले की जांच में भारत की एजेंसी एनआईए ने अप्रैल 2024 में चार्जशीट दाखिल की थी जिसमें एक संगठित साजिश का खुलासा हुआ. गृह मंत्रालय ने हमले में शामिल 15 लोगों के नाम जारी किए जिन पर लुकआउट सर्कुलर भी जारी हुआ.

तीन खालिस्तानी चेहरे लंदन में मौजूद... 

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय अधिकारियों का कहना है कि यूके की एजेंसियां जांच में कोई ठोस सहयोग नहीं कर रही हैं. वैसे लंदन में इस समय तीन खालिस्तानी चेहरे इंदरपाल सिंह गाबा, गुरुचरण सिंह और परमजीत सिंह पम्मा मौजूद हैं. इन पर मार्च 2023 के हमले की साजिश रचने का आरोप है. पम्मा एनआईए की 'मोस्ट वांटेड' लिस्ट में है और खालिस्तान टाइगर फोर्स का सदस्य माना जाता है. कनाडा में हरजीत सिंह निज्जर की हत्या के बाद से वह भारत को कई बार धमकी दे चुका है.

रिपोर्ट के मुताबिक गुरुचरण सिंह 'दल खालसा यूके' का नेता है और 'सिख फॉर जस्टिस' संगठन से जुड़ा है. वहीं इंदरपाल गाबा दिल्ली का मूल निवासी है और फिलहाल लंदन के हाउंस्लो में रह रहा है. दिसंबर 2023 में एनआईए ने उसे अटारी बॉर्डर पर हिरासत में लिया था जब वह लंदन से पाकिस्तान होते हुए भारत आया था. इन तीनों के पाकिस्तान उच्चायोग से कथित संबंधों ने भारत की चिंताओं को और गहरा कर दिया है. अब देखना होगा कि पीएम की इस यात्रा के दौरान इन मुद्दों पर ब्रिटेन से कैसी बात होती है.

Reactions

Post a Comment

0 Comments