G NEWS 24 : लक्ष्य के अनुरूप राजस्व कर वसूल नहीं करने पर 8 कर संग्रहको को नोटिस जारी !

नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार...

लक्ष्य के अनुरूप राजस्व कर वसूल नहीं करने पर 8 कर संग्रहको को नोटिस जारी !

ग्वालियर। नगर निगम सीमांतर्गत दुकान, पीढी, चबूतरे के दुकानदारों आदि की वित्तीय वर्ष की बकाया राशि लक्ष्य के अनुसार नहीं करने पर 08 राजस्व कर संग्रहकों को नोटिस जारी किया गया है। नोडल अधिकारी राजस्व अनूप लिटोरिया ने बताया कि नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार दुकान, पीढ़ी, चबूतरे के दुकानदारों आदि से राजस्व कर संग्रहको को तिमाही लक्ष्य की 50 प्रतिशत से कम वसूली करने पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी किए गए। 

जिसमें राजस्व कर संग्रहक क्षेत्र क्रमांक 20 चिम्मन कटारे को तीन माह का राजस्व वसूली लक्ष्य का लक्ष्य 2 लाख 91 हजार 15 रूपया दिया गया था परंतु उनके द्वारा 86 हजार 365 रूपये 29.6 प्रतिशत वसूल किया। इसके साथ ही राजस्व कर संग्रहक क्षेत्र क्रमांक 17 आशीष सोन को दिए गए लक्ष्य 1.19 प्रतिशत वसूल किया इस कारण नोटिस जारी किया गया। 

साथ ही राजस्व कर संग्रहक क्षेत्र क्रमांक 16 मनीष कुशवाह को दिए गए लक्ष्य का 2.74 प्रतिशत वसूलने पर, राजस्व कर संग्रहक क्षेत्र क्रमांक 02 देवेन्द्र जाटव को दिए गए लक्ष्य का 35.33 प्रतिशत वसूलने पर, राजस्व कर संग्रहक क्षेत्र क्रमांक 4 आकाश कुशवाह को दिए गए लक्ष्य का 41.38 प्रतिशत वसूलने पर, राजस्व कर संग्रहक क्षेत्र क्रमांक 13 भूपेन्द्र गुर्जर को दिए गए लक्ष्य का 38.71 प्रतिशत वसलूने पर, राजस्व कर संग्रहक क्षेत्र क्रमांक 3 प्रदीप दौहरे को दिए गए लक्ष्य का 13.21 प्रतिशत एवं राजस्व कर संग्रहक क्षेत्र क्रमांक 11 महेश कुशवाह को दिए गए लक्ष्य का 4.83 प्रतिशत बसूलने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सभी कर संग्रहकों को तीन दिवस में अपना प्रस्तुत करना है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments