G NEWS 24 : कलेक्टर के निर्देश पर गई संयुक्त टीम ने दो बच्चों को बाल भिक्षावृत्ति से बचाया

जिले में बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन के उद्देश्य से विशेष अभियान जारी...

कलेक्टर के निर्देश पर गई संयुक्त टीम ने दो बच्चों को बाल भिक्षावृत्ति से बचाया

ग्वालियर। ग्वालियर जिले में बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन के उद्देश्य से विशेष अभियान जारी है। इस कड़ी में कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर गई संयुक्त टीम ने शहर के विभिन्न बाजारों व चौराहों पर पहुँचकर भिक्षावृत्ति करने वाले परिवारों को समझाया। साथ ही भिक्षावृत्ति न करने की चेतावनी भी दी। 

इस अभियान के अंतर्गत मंगलवार को मंशापूर्ण हनुमान मंदिर, नाका चंद्र बदनी क्षेत्र, विक्की फैक्ट्री तिराहे, जौरासी हनुमान मंदिर क्षेत्र में टीम द्वारा सघन संपर्क कर भिक्षावृत्ति करने वाले परिवारों को समझाइश एवं चेतावनी दी गई। 

संयुक्त टीम ने मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर 12 वर्षीय व 11 वर्षीय दो बालकों को बाल भिक्षावृत्ति करने से बचाया। इन बच्चों को बाल कल्याण समिति की समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें बालक गृह में पुनर्वास के लिए भर्ती कराया गया है। 

इस अभियान में महिला बाल विकास विभाग, श्रम विभाग, विशेष किशोर पुलिस इकाई, नेहरू युवा केंद्र, सेंटर फॉर डेवलपमेंट एनजीओ के सदस्यों ने सक्रियता से भाग लिया। यह अभियान एक अगस्त तक निरंतर जारी रहेगा। दल द्वारा आम लोगों से भी इस बात पर आग्रह किया गया कि किसी भी प्रकार की भिक्षावृत्ति को प्रोत्साहित न करें। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments