G NEWS 24 : फिटनेस व परमिट वैध न पाए जाने पर 4 बसों पर लगाया 48000 रूपए का जुर्माना !

स्कूली वाहनों की फिटनेस व दस्तावेजों की जाँच के लिये विशेष मुहिम जारी...

फिटनेस व परमिट वैध न पाए जाने पर 4 बसों पर लगाया 48000 रूपए का जुर्माना !

ग्वालियर। ग्वालियर जिले में स्कूली बसों एवं अन्य वाहनों की फिटनेस, परमिट एवं सुरक्षा मानकों की जाँच के लिये विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम के तहत कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर संयुक्त टीम ने डबरा पहुँचकर स्कूली वाहनों की जाँच की। 

इस दौरान 4 स्कूली बसों की फिटनेस एवं परमिट वैध न पाए जाने पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विक्रमजीत सिंह कंग ने 48 हजार रूपए के चालान की कार्रवाई की। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विक्रमजीत सिंह ने बताया कि सभी स्कूल संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि बच्चों के आवागमन के लिये संचालित स्कूली वाहन बगैर वैध दस्तावेजों न चलाएं। 

साथ ही सभी सुरक्षा मानकों का पालन भी सुनिश्चित करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा ग्वालियर शहर के साथ-साथ डबरा, भितरवार व घाटीगाँव क्षेत्र में संचालित स्कूली वाहनों की जाँच लगातार जारी रहेगी। मंगलवार को डबरा स्थित सेंट पीटर स्कूल व ग्लोबल पब्लिक स्कूल की चार बसें बगैर फिटनेस व परमिट के पकड़ी गईं, इन सभी पर जुर्माना लगाया गया है। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments