G News 24 : तेलंगाना की सिगाची इंडस्ट्रीज ब्लास्ट ने लील ली,40 जिंदगियां,लोगों के उड़ गए थे चीथड़े !

 ₹1800 करोड़ की कंपनी, 65 देशों में कारोबार...

 तेलंगाना की सिगाची इंडस्ट्रीज ब्लास्ट ने लील ली,40 जिंदगियां,लोगों के उड़ गए थे  चीथड़े !

तेलंगाना फैक्ट्री ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या 40 तक पहुंच गई. संगारेड्डी इलाके में सिगाची इंडस्ट्रीज की दवा बनाने वाली फैक्ट्री में यह ब्लास्ट हुआ. ब्लास्ट इतना तेज था कि लोगों के चीथड़े उड़ गए. जिस फार्मा कंपनी में ये ब्लास्ट हुआ वो सिगाची इंडस्ट्रीज  की. धमाके के कारणों की तलाश की जा रही है, लेकिन शुरुआती जांच में फैक्ट्री में मेंटिनेंस की कमी को बड़ी वजह बताया जा रहा है. ये भी जानकारी सामने आई है कि फैक्ट्री के पास फायर डिपार्टमेंट का एनओसी भी नहीं था. इतना ही नहीं कंपनी के पास संयंत्र में आग लगने की चेतावनी देने वाले ‘फायर अलार्म’ और ‘हीट सेंसर’ जैसे सेफ्टी अप्लायंस नहीं थे.  

1800 करोड़ की कंपनी

जिस फार्मा कंपनी में सेफ्टी की खामियां शामने आ रही है, वो छोटी-मोटी नहीं बल्कि 1800 करोड़ रुपये से मार्केट कैप वाली कंपनी है. 65 से ज्यादा देशों में सिगाची इंडस्ट्रीज का कारोबार फैला है. मुख्य रूप से दा बनाने वाली कंपनी सिगाची खाद्य प्रदार्थों में इस्तेमाल होने वाले नाइक्रोक्रिस्टलाइन सेलुलोज बनाने के लिए  मशहूर है.  

सिगाची की शुरुआत साल 1989 में रविंद्र प्रसाद सिन्हा ने अपने साथी चिंगबरनाथन शनमुगनाथन के साथ मिलकर किया था. रविंद्र प्रसाद सिन्हा कंपनी के एग्जीक्यूटिव मैनेजर हैं. वहीं चिदंबरनाथन एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन हैं. अमित राज सिन्हा कंपनी के एमडी और सीईओ हैं. शुरुआत में कंपनी का नाम सिगाची क्लोरो केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड था, जिसे 2012 में बदलकर सिगाची इंडस्ट्रीज प्राइलेट लिमिटेड और फिर साल 2019 में सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड कर दिया गया था.  कंपनी के शेयर का प्राइस 45 रुपये के करीब है. हैदराबाद के अलावा कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग युनिट सुल्तानपुर, झगड़िया, रायचूर में भी है.  

क्या-क्या बनाती है कंपनी 

भारत के अलावा कंपनी यूरोप, मध्य पूर्व अफ्रीका, अमेरिका जैसे देशों में अपने प्रोडक्ट्स बेचती है. कंपनी माइकोक्रिस्टलाइन सेलुलोज के अलावा फार्मा एक्सीपिएंट्स , न्यूट्रा प्रोडक्ट्स, एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रेडिएंट्स और नैनोफाइबर बेस्ट ड्रग्स बनाती है. 

Reactions

Post a Comment

0 Comments