हरियाली के रंग स्वच्छता के संग के अंतर्गत ड्रॉइंग...
निगमायुक्त ने बच्चों एवं युवाओं को दिलाया पौधे लगाने एवं उनका संरक्षण करने का संकल्प
ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर द्वारा आमजन, युवा एवं बच्चों को स्वच्छता एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बाल भवन में आयोजित हरियाली के रंग स्वच्छता के संग ड्राइंग, वेस्ट टू आर्ट एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हरियाली के रंग स्वच्छता के संग कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम निरंतर होते रहने चाहिए जिसमें बच्चों एवं युवाओं की भागीदारी हो, क्योंकि बच्चे और युवा स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज का निर्माण करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं।
आमजनों को पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का यह एक अच्छा माध्यम है इसके लिए निरंतर सभी मिलकर प्रयास करें। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण करते हुए नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने सभी बच्चों एवं युवाओं को 10-10 पौधे लगाने एवं उनका संरक्षण करने का संकल्प दिलाया। हरियाली के रंग स्वच्छता के संग कार्यक्रम के विभिन्न चरणों में आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को आकर्षक पुरस्कार और प्रतियोगिता में सहयोगिता करने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम के आयोजन की थीम एवं संचालन नोडल अधिकारी आईईसी मुकेश बंसल, सहायक नोडल शैलेंद्र सक्सेना, सहायक नोडल अधिकारी खेल विजेता सिंह चौहान, प्रदूषण विभाग से दीपाली पांडे, एसबीएम से देवेंद्र निम सहित अन्य लोगों ने सहभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में आयोजित ड्रॉइंग प्रतियोगिता में बच्चों ने पर्यावरण और स्वच्छता- जल जमीन और वायु थीम पर बहुत अच्छी ड्राइंग तैयार कर कैनवास पर रंगों के माध्यम से स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के संदेश शहर वासियों को दिए। प्रतियोगिता में एक सैकड़ा से अधिक बच्चों ने भाग लिया।
वेस्ट टू आर्ट प्रतियोगिता के चरण में वेस्ट मैटेरियल से आर्ट के क्रम में पैच रिपेयर विभाग से प्राप्त पुराने एमल्शन के ड्रम पर बच्चों द्वारा अभिभावकों की मदद से बेहतरीन चित्रकारी की गई। इन ड्रम का उपयोग पौधे लगाने हेतु किया जाएगा एवं शहर में डिवाइडर पर इनका उपयोग किया जाएगा। साथ ही बच्चों द्वारा प्लास्टिक बोतल एवं अनेक अनुपयोगी वस्तुओं से सजावटी कलाकृतियां व सामग्री तैयार की गई। प्रतियोगिता में 150 से अधिक बच्चे एवं उनके अभिभावकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के तृतीय चरण में सांस्कृतिक एवं क्रिएटिव प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया , बड़ी संख्या में बच्चों ने सहभागिता कर स्वच्छता की थीम पर आम नागरिकों को सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया।
0 Comments