महंगा होगा सफर रेलवे स्टेशनों पर नई किराया सूची हुई अपडेट...
भारतीय ट्रेनों में कल 1 जुलाई से नया किराया लागू होगा, महंगा होगा सफर !
भारतीय रेलवे ने 1 जुलाई 2025 से देश भर में ट्रेन सफर के किराए में बदलाव करने का निर्णय लिया है. रेलवे बोर्ड द्वारा जारी आदेश के मुताबिक अब यात्री ट्रेन सेवाओं का बेसिक किराया संशोधित किया गया है, जो देशभर के सभी ज़ोनल रेलवे में लागू होगा. इस बदलाव का उद्देश्य रेल यात्रा को भविष्य के लिहाज से टिकाऊ बनाना, बेहतर सेवाएं देना और बढ़ती लागतों का प्रबंधन करना है. रेलवे के प्रवक्ता दिलीप कुमार ने ये जानकारी दी.
क्लास वाइज किराया
सबअर्बन ट्रेनों (लोकल/शहर के भीतर) के किराए में कोई बदलाव नहीं.सिंगल जर्नी टिकट-कोई बढ़ोतरी नहीं.सीजन टिकट (मासिक/त्रैमासिक आदि)-कोई बदलाव नहीं.साधारण नॉन-AC पैसेंजर ट्रेनों में मामूली बढ़ोतरी.
दूसरी क्लास (Second Class Ordinary) में किराया
500 किमी तक यात्रा – कोई बढ़ोतरी नहीं501–1500 किमी-5 रुपये तक1501–2500 किमी–10 रुपये तक2501–3000 किमी –15 रुपये तक
स्लीपर क्लास और फर्स्ट क्लास में आधा पैसा प्रति किमी की बढ़ोतरी
आधा पैसा प्रति किमी की बढ़ोतरीमेल/एक्सप्रेस ट्रेनों (Non-AC) में बढ़ोतरीदूसरी क्लास, स्लीपर, फर्स्ट क्लास –1 पैसा प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरीAC क्लास के किराए में सबसे ज़्यादा बढ़ोतरीAC चेयरकार,3 टियर, 2 टियर, फर्स्ट AC, एक्जीक्यूटिव चेयरकार, एक्जीक्यूटिव एसी–2 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी
इन ट्रेनों पर लगेगा नया किराया...
बेसिक किराए में यह संशोधन सभी प्रमुख ट्रेनों पर लागू होगा, जैसे: राजधानी, शताब्दी, वंदे भारत, तेजस, हमसफर, दूरंतो, अमृत भारत, महामना, अंत्योदय, गरीब रथ, जनशताब्दी, युवा एक्सप्रेस, अनुभूति कोच और AC विस्ताडोम कोच आदि.
अन्य चार्ज में कोई बदलाव नहीं !
रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि किराए के अलावा दूसरे अन्य चार्जेज में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. रिज़र्वेशन शुल्क, सुपरफास्ट सरचार्ज, GST में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये पहले की तरह ही लागू रहेंगे.
पुराने टिकट पर नया किराया नहीं लगेगा...
अगर आपने 1 जुलाई 2025 से पहले टिकट बुक कर लिया है तो आपके किराए पर कोई बदलाव नहीं होगा. हालांकि, अगर TTE या स्टेशन पर नया टिकट जारी किया जाता है, तो संशोधित दरें लागू होंगी. रेलवे के सभी ज़ोनल अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि PRS (Passenger Reservation System), UTS (Unreserved Ticketing System) और मैनुअल टिकटिंग सिस्टम में समय रहते बदलाव सुनिश्चित करें. रेलवे स्टेशनों पर नई किराया सूची अपडेट की जाएगी. संबंधित स्टाफ को पूरी जानकारी पहले ही दे दी जाएगी ताकि बदलाव को सही तरीके से लागू किया जा सके.
0 Comments