G NEWS 24 : दिव्यांगजनों के लिए मोटिवेशनल कार्यशाला का हुआ आयोजन

हम सबका कर्तव्य है कि हम उन्हें आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करें...

दिव्यांगजनों के लिए मोटिवेशनल कार्यशाला का हुआ आयोजन

ग्वालियर। दिव्यांगजनों के लिए मोटिवेशनल कार्यशाला का आयोजन सफल युवा मंडल के कार्यालय में रविवार को किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य दिव्यांगजनों को मानसिक रूप से मजबूत बनाना, जीवन में सकारात्मक सोच को अपनाना तथा आत्मनिर्भर बनने हेतु मार्गदर्शन देना था। 

कार्यशाला का शुभारंभ सफल युवा मंडल के अध्यक्ष अरविंद कुशवाहा ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दिव्यांग होना कमजोरी नहीं, एक अलग क्षमता है। आवश्यकता है सिर्फ आत्मविश्वास और सही दिशा की। हम सबका कर्तव्य है कि हम उन्हें आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करें।

कार्यशाला में विशेष वक्ता महेंद्र सिंह ने भी जीवन के संघर्षों, उपलब्धियों और आत्मबल के महत्व पर अपने विचार साझा किए। दिव्यांग प्रतिभागियों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए समाज में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रेरणा ली। कार्यशाला के अंत में सभी उपस्थित दिव्यांगजनों ने समाज में सशक्त भूमिका निभाने और अपने आत्मविश्वास को कभी न खोने का संकल्प लिया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments