देश में होने वाली जातीय जगनणना की तारीख आई सामने...
जातीय जगनणना को लेकर सरकार का पूरा प्लान,कब और कितने चरणों में होगी आप भी जानें !
जातिगत जनगणना और जनगणना को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि सरकार 1 मार्च, 2027 से जनगणना शुरू करेगी. ये दो चरणों में की जाएगी. वहीं, पहाड़ी राज्यों जैसे- लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में जनगणना 1 अक्टूबर 2026 से शुरू होगी. जातीय जनगणना के साथ-साथ जनगणना 2 फेज में शुरू की जाएगी.
इसमें देश भर में पुरुषों और महिलाओं से पूछे जाने वाले सवालों की एक लंबी लिस्ट में जाति से संबंधित एक एक जरूरी सवाल और जुड़ जाएगा. हाल ही में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पुष्टि की थी कि राजनीतिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने अगली जनगणना में जाति गणना को शामिल करने को मंजूरी दे दी है.
राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को अपडेट करने के लिए आमतौर पर हर दस साल में जनगणना होती है और ये 2021 में होनी थी, लेकिन कोविड महामारी के कारण इसे स्थगित करना पड़ा. 2011 की पिछली जनगणना में भारत की जनसंख्या 121 करोड़ से अधिक दर्ज की गई थी.
0 Comments