G News 24 : घर पर गिरी आसमानी बिजली,घर में सो रहे पति पत्नी व दो बेटियां बन गई कंकाल !

 पुलिस ने चारों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं...

घर पर गिरी आसमानी बिजली,घर में सो रहे पति पत्नी व दो बेटियां बन गई कंकाल !

प्रयागराज। तेज आवाज के साथ मकान पर गिरी बिजली की चपेट में आकर घर में सो रहे पति-पत्नी और उनकी दो बेटियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। आसमानी बिजली की चपेट में आए चारों लोगों के शव इस कदर जल चुके थे कि उनके केवल कंकाल ही मिले। प्रयागराज जनपद की बारा तहसील क्षेत्र के गांव हल्लाबोर सोनबरसा के रहने वाले वीरेंद्र वनवासी अपनी पत्नी पार्वती तथा दो बेटियों राधा एवं करिश्मा के साथ बीती रात छप्पर के नीचे सोए हुए थे। 

घर से बाहर शनिवार को आधी रात के बाद तकरीबन 12:00 बजे आसमान में बादल गरजने के साथ तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी। वीरेंद्र के मकान पर बिजली गिरने से छप्पर में आग लग गई। जब तक मकान में लगी आग को देखकर वीरेंद्र और उनका परिवार खुद संभाल कर दौड़ धूप करते हुए वहां से दूर भाग कर अपनी जान बचाता, उससे पहले ही आग ने विकराल रूप अख्तियार कर लिया।

जानकारी मिलने के बाद मौके पर इकट्ठा हुए पड़ोसियों ने मकान में लगी आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किये, लेकिन जब तक पड़ोसी आग पर काबू पर काबू पा पाते, तब तक चारों जिंदा जल गए थे। हालात ऐसे हुए कि चारों कंकाल के रूप में तब्दील हुए मिले। ग्रा

मीणों की सूचना पर बारा पुलिस, एसडीएम करछना, तहसीलदार और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। Also Read - आसमानी बिजली गिरने से महिला व बच्ची की मौत- भाई बहन घायल अधिकारियों ने परिवार के रिश्तेदारों को आर्थिक सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया है। पुलिस ने चारों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments