आकाश संस्थान से पाई AIR 1206...
NEET UG 2025 में ग्वालियर के देवांश गुप्ता ने किया कमाल !
ग्वालियर। देश की प्रतिष्ठित मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG 2025 मे ग्वालियर के देवांश गुप्ताने शानदार प्रदर्शन करते हुएऑल इंडिया रैंक (AIR) 1206 हासिल की है। देवांशआकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (AESL) के छात्र हैं, जो भारत में टेस्ट प्रिपरेशन सेवाओं की अग्रणी संस्था मानी जाती है।
यह सफलता न केवल देवांश की मेहनत और अनुशासित पढ़ाई का परिणाम है, बल्कि AESL द्वारा प्रदान की गई विश्वस्तरीय कोचिंग और व्यक्तिगत मार्गदर्शन का भी प्रमाण है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा NEET के परिणाम कल आधिकारिक रूप से घोषित किए गए।
देवांश AESL के क्लासरूम प्रोग्राम से जुड़े हुए थे, जो खासतौर पर NEET जैसी चुनौतीपूर्ण परीक्षा की तैयारी के लिए डिज़ाइन किया गया है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय AESL की मजबूत अकादमिक नींव, स्पष्ट अवधारणाओं और नियमित अध्ययन पद्धति को दिया।
देवांश ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, "मैं आकाश का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने इस पूरी यात्रा में मेरा मार्गदर्शन किया। यहां की संरचित सामग्री, विशेषज्ञ शिक्षण और व्यक्तिगत मैटरिंग ने मुझे जटिल विषयों को कम समय में समझने और आत्मसात करने में सहायता की। आकाश के बिना यह सफलता संभव नहीं थी।
AESL के रीजनल डायरेक्टर डॉ. एच.आर.राव ने देवांश को बधाई देते हुए कहा, "हम अपने छात्रों के NEET UG 2025 में शानदार प्रदर्शन पर बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं। इस परीक्षा में देशभर के 23 लाख से अधिक छात्र भाग लेते हैं और ऐसे में इतनी शानदार रैंक प्राप्त करना निश्चित रूप से कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रतीक है। इस सफलता में छात्र, उनके माता-पिता और हमारी शैक्षणिक टीम की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। हम देवांश को उनके उज्ज्वल मेडिकल करियर के लिए ढेरों शुभकामनाएं देते
NEET परीक्षा, जिसेनेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा हर वर्ष आयोजित किया जाता है, भारत में MBBS, BDSऔरAYUSH (BAMS, BUMS, BHMS आदि) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अनिवार्य है। साथ ही, यह उन छात्रों के लिए भी आवश्यक है जो विदेश में मेडिकल शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं।
0 Comments