बिलावल की इस गीदड़भभकी पर भारत ने एक लाइन में दिया मुंहतोड़ जवाब...
बिलाबल एक बार फिर बिलबिलाया और चिल्लाया 'या तो पानी दो वरना जंग के लिए तैयार रहे इंडिया'
'सिंधु नदी का पानी रोका तो सभी छह नदियों पर कब्जा कर लेंगे, युद्ध से भी पीछे नहीं हटेंगे...' पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) प्रमुख और पूर्व पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की इस गीदड़भभकी का भारत ने मुंह तोड़ जवाब दिया है. जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने एक लाइन में कहा कि पानी कहीं नहीं जाएगा, जो बोलना है बोलते रहो.
22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की तरफ से लिए गए पांच बड़े फैसलों में से जिसकी वजह से पाकिस्तान सबसे ज्यादा रो रहा है, वो है सिंधु जल संधि को सस्पेंड किया जाना. पाकिस्तान इस फैसले से इतना बौखलाया हुआ है कि या तो वह अजीबो गरीब बयान देता है या गीदड़भभकियां देता है. बिलावल भुट्टो जरदारी आजकल इसी काम में लगे हुए हैं, पाकिस्तान में हों या विदेश में सिर्फ सिंधु जल का मुद्दा उठाते हैं और भारत को युद्ध की धमकियां देते रहते हैं.
बिलावल भुट्टो जरदारी की गीदड़भभकियों पर सीआर पाटिल ने कहा, 'मैं आपको एक लाइन में इतना कह सकता हूं कि पानी कहीं नहीं जाएगा. बाकी बिलावल भुट्टो जरदारी क्या कहते हैं, ये उनका प्रश्न है. उनको अपनी पॉलिटिक्स वहां करनी है तो वो कहते रहें, जो कहना है. उन्होंने तो धमकियां भी दी थीं कि पानी नहीं बहेगा तो खून बहेगा, वो भी आपने सुना होगा. ऐसी गीदड़भभकियों से तो हम डरते भी नहीं हैं. मगर कुछ बातें समय पर ही अच्छी लगती हैं इसलिए उसका जवाब समय पर ही देना उचित है.'
#WATCH | Delhi | On Bilawal Bhutto's reported statement on Indus Water Treaty, Union Jal Shakti Minister CR Patil says, "The water won't go anywhere... What he says is his own question... We are not afraid of false threats...
पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने साफ कह दिया था कि सिंधु जल समझौते को कभी बहाल नहीं किया जाएगा. इस पर मंगलवार को बिलावल भुट्टो जरदारी ने गीदड़भभकी देते हुए कहा, 'भारत अगर सिंधु जल संधि को मानने से इनकार करता है तो पाकिस्तान सभी छह नदियों से पानी लेगा. भारत सिंधु जल संधि को चालू करे या फिर युद्ध के लिए तैयार हो जाए.' इससे पहले भी बिलावल भुट्टो जरदारी का ऐसा ही आक्रामक बयान आया था. तब उन्होंने कहा था कि या तो उनका खून इसमें बहेगा या पानी बहेगा.
0 Comments