G News 24 : नेतन्याहू ने ईरान के साथ चल रहे युद्ध के कारण बेटे की टालकर आलोचकों का कर दिया मुंह बंद !

 आलोचकों का कहना था कि इजरायली लोग बंधक बने हुए हैं और पीएम बेटे की शादी कर रहे हैं...

      नेतन्याहू ने ईरान के साथ चल रहे युद्ध के कारण बेटे की टालकर आलोचकों का कर दिया मुंह बंद !  

इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष इस पार पूरे जोर पर चल रहा है. इसे देखते हुए इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने बेटे की शादी को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया है. टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, नेतन्याहू के बेटे एवनेर नेतन्याहू की शादी उनकी पार्टनर अमित यारदेनी से सोमवार (16 जून, 2025) को होने वाली थी. लेकिन ईरान के साथ जारी संघर्ष के कारण इसे टाल दिया गया है.

हालांकि, पीएम नेतन्याहू के बेटे की शादी विवादों में घिर गई. इजरायल में कुछ सरकार विरोधी लोगों ने पीएम के बेटे की शादी की आलोचना की. उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब इजरायल के काफी लोग गाजा में बंधक बने हुए हैं, तब शादी जैसे माहौल को सेलिब्रेट करना ठीक नहीं है.

एक तरफ चल रही शादी की तैयारी, दूसरे तरफ जंग की आग में जल रहा देश

इसके अलावा, जहां नेतन्याहू परिवार अपने घर में शादी की मेगा सेलिब्रेशन की तैयारियों में जुटा हुआ है, वहीं इजरायल ने शुक्रवार (13 जून) को ईरान के परमाणु ठिकानों, सैन्य प्रतिष्ठानों, मिसाइल बेस और इस्लामिक रिपब्लिक के सीनियर लीडरशिप को निशाना बनाकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. 

इजरायल के हमले के जवाब में ईरान ने भी इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइलों की बौछार कर दी. ईरान के जवाबी हमले के कारण इजरायल में इमरजेंसी जैसे हालात बन गए. पूरे देश में मिसाइल हमलों के कारण सायरन बजने लगे और देश की अधिकांश जनसंख्या को बम शेल्टरों में जाकर छिपना पड़ा.

ईरान के हमलों में 10 लोगों की गई जान !

इजरायली पुलिस ने रविवार (15 जून) को कहा कि ईरान के हमलों में कम से कम 10 लोगों की जान गई है. इसके अलावा 180 लोगों घायल हो गए हैं. पुलिस ने कहा कि 7 लोग अभी भी लापता हैं, जिनके मलबे में दबे होने की आशंका है.

इजरायली हमले के बाद ईरान ने अमेरिका के साथ बंद की परमाणु संबंधी वार्ता

ईरान में इजरायल की ओर से किए गए हमलों के बाद तेहरान ने अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता को बंद कर दिया है. इस पर अमेरिका ने कहा कि एक यही तरीका है जिससे इजरायल की बमबारी को रोका जा सकता है.इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार (14 जून) को चेतावनी देते हुए कहा कि ईरान पर अब तक जो हमले हुए हैं, वो आने वाले दिनों में होने वाले हमलों के सामने कुछ भी नहीं है.

Reactions

Post a Comment

0 Comments